- हम खुद आग बुझायेंगे..हमें नेताओं की ज़रूरत नहीं है, जहाँगीरपुरी हिंसा पर राजनीति करने वाले नेताओं को दोनों वर्गों ने मिलकर दिया क़रारा जवाब- Delhi Violence, News In Hindi
नई दिल्ली : 23 अप्रैल-2022
Delhi Violence,-आमतौर पर यही देखने को मिलता है कि हर हिंसात्मक मुद्दे पर राजनीतिक लोग खूब सियासी रोटियां सेंकते हैं। इनका प्रयास यही रहता है कि इन हिंसा और दंगों के सहारे अपना राजनीतिक कारोबार अच्छा चलता रहे। ठीक ऐसा ही देखने को मिला दिल्ली के जहाँगीरपुरी क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में। यें सभी राजनीतिक लोग इस हिंसा में अपने हित के अवसर तलाश करते हुए बयानबाज़ी दे रहे हैं। कोई कुछ कह रहा हो लेकिन इनका मक़सद बिल्कुल साफ़ है कि किसी भी तरह कैसे भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सकें।
लेकिन इस बार लग रहा है कि ऐसे सभी राजनीतिक लोगों के दांव उल्टे साबित हो सकते है जो भी जहाँगीरपुरी हिंसा के मामले के ज़रिये अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे थे। क्योंकि जहाँगीरपुरी हिंसा के मामले में हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही वर्गों के अमनपसंद लोगों ने राजनीति करने के उद्देश्य से आने वाले लोगों को एक साफ़ संदेश दे दिया है कि यह आग हम खुद ही बुझायेंगे, इसके लिए हमें आपकी (नेताओं की) ज़रूरत नहीं है। (Delhi Violence, News In Hindi)
समाज के दोनों पक्षों ने यह संदेश वहाँ आयोजित एक प्रेसवार्ता में दिया है। इस अवसर पर मुस्लिम पक्ष की तरफ़ से तबरेज़ खान ने कहा कि “यहाँ हिन्दू-मुस्लिम सभी एक साथ मिल जुलकर बड़े प्यार और मोहब्बत से रहते हैं लेकिन हनुमान जयन्ती के अवसर पर यहाँ जो हिंसा हुई है उससे हम सभी स्तब्ध हैं। यह वही भाईचारा है जो हम सभी आपस मे बात कर रहे हैं और हम सभी एक दूसरे को गले लगाकर भाईचारा बढ़ा रहे हैं। (Delhi Violence, News In Hindi)
वहीं इस अवसर पर हिन्दू समाज की ओर से इंद्रमणि तिवारी ने कहा कि “बीते दिनों जो दंगों से यह जहाँगीरपुरी इलाक़ा हिल गया था इस तरह का सांप्रदायिक दंगों जैसा हमारा कोई इतिहास नहीं रहा है।” उन्होंने कहा कि “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि फ़िलहाल जो भी हिंसा के कारण यहाँ दोनों समाज मे खाई पैदा हुई है इस खाई को ज़रूर पाटा जायेगा।” इस अवसर पर पुलिस प्रसाशन भी मौजूद रहा। (Delhi Violence, News In Hindi)
