Demand Ban On Ravan Dahan: मध्यप्रदेश में रावण दहन का विरोध, गोंडवाना भुमका संघ ने रावण को बताया अपना आराध्य

Demand Ban On Ravan Dahan: मध्यप्रदेश में रावण दहन का विरोध, गोंडवाना भुमका संघ ने रावण को बताया अपना आराध्य

छिंदवाड़ा,म.प्र: Demand Ban On Ravan Dahan- बदलते भारत में सामाजिक और धार्मिक मूल्यों में बदलाव देखने को मिलने लगा है। जैसे कि भारत में हज़ारों सालों से असत्य पर सत्य की जीत के रूप में विजयादशमी के दिन रावण और उसके परिवार के पुतलों के दहन की परम्परा चली आ रही है। लेकिन देश में पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि हमारे समाज का एक वर्ग अब रावण को अपना आराध्य बताते हुए रावण के दहन विरोध करना शुरु कर दिया है।Demand Ban On Ravan Dahan

इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के मनेंद्रगढ़,चिरमिरी और भरतपुर के अन्तर्गत पड़ने वाले खड़गवां में रावण के पुतले के दहन का विरोध करते हुए गोंडवाना भुमका संघ ने रावण के पुतले के दहन पर रोक लगाने के लिये जहाँ प्रशासन को ज्ञापन दिया वहीं आज विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन करने की तैयारी कर रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। (Demand Ban On Ravan Dahan)

‘गोंडवाना भुमका संघ’ ने पुलिस में एक प्रार्थना पत्र देते हुए रावण दहन करने वाले लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए रावण को अपना आराध्य बताते हुए रावण दहन को रोकने की माँग की। इस अवसर पर लोगों ने जय लंकेश और राजा रावण अमर रहे, जैसे नारे भी लगाये। (Demand Ban On Ravan Dahan)
यह भी पढ़ें- कथित कट्टरपंथी मुस्लिमों के देश UAE में भारतीय हिन्दुओं के लिये बनाया गया भव्य मन्दिर, मन्त्री शेख अल नाहयान ने किया उद्घाटनHindu Temple Inaugurated in Dubai

You may also like...