Deoband ATS News 2: हिरासत में लिये गये मदरसा छात्र को ATS ने पूछताछ करके छोड़ा
देवबन्द: Deoband ATS News 2-
देवबन्द में आज सुबह NIA और UP ATS की संयुक्त टीम ने दारुल उलूम देवबन्द के जिस छात्र को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था, उसे 8 घण्टे की पूछताछ करने के बाद दोपहर बाद को छोड़ दिया है।
बता दें कि आज आज सुबह ही कर्नाटक के मूल निवासी मदरसा छात्र को संदेह के आधार पर ATS और जाँच एजेंसी NIA ने पूछताछ के हिरासत में लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ATS ने मदरसा छात्र फ़ारुख को 8 घण्टों की कड़ी पूछताछ के बाद मदरसे के पदाधिकारियों की सुपुर्दगी में दे दिया। लेकिन ATS और NIA की टीम मदरसा छात्र का मोबाईल और कुछ डॉक्युमेंट्स साथ लेकर गई है।
यह भी पढ़ें- देवबंद से आज यूपी एटीएस ने छापामारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है,युवक से पूछताछ जारी