
Deoband ATS News: देवबंद से आज यूपी एटीएस ने छापामारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है,युवक से पूछताछ जारी
देवबन्द: Deoband ATS News- देवबंद से आज यू.पी एटीएस ने छापामारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गये युवक का नाम फ़ारूकबताया जा रहा है। एटीएस हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार युवक देवबन्द के एक मदरसे का छात्र बताया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस से महज 15 दिन पहले देवबंद से हुई इस गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप गया है। इस गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप गया है। यूपी एटीएस की इस कार्यवाही के बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं है। (Deoband ATS News)
यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिया गया संदिग्ध मूल रूप से बांग्लादेश का बताया जा रहा है जो कि कर्नाटक से देवबंद आया था। जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक व्हॉट्सएप पर किसी आतंकी ग्रुप से जुड़ा पाया गया है। एटीएस को संदिग्ध के पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि उसे एटीएस की छापेमारी को लेकर उसे कोई जानकारी नहीं दी गई है।
देवबंद में इससे पूर्व भी कई संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। (Deoband ATS News)