Deoband NIA Raid: देवबन्द में NIA ने की मस्जिद के इमाम से घंटों तक पूछताछ, कड़ी पूछताछ के बाद इमाम साहब को…
Deoband NIA Raid: देवबन्द में NIA ने की मस्जिद के इमाम से घंटों तक पूछताछ, कड़ी पूछताछ के बाद इमाम साहब को…
देवबन्द: Deoband NIA Raid- सहारनपुर के देवबन्द में बुधवार को दिन निकलते ही एनआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए एक मस्जिद के इमाम को हिरासत में लेकर घण्टो तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जिसके बाद एनआइए छापेमारी की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगो की चर्चा का विषय बन गई। बताया जा रहा है कि एनआईए हवाला कारोबार से जुड़े मामले की जांच कर रही है। (Deoband NIA Raid)
सुबह करीब साढ़े छह बजे एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इमलिया गांव पहुंची। यहां टीम ने गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लिया और उसे अपने साथ कोतवाली ले गई। (Deoband NIA Raid)
बताया जाता है कि टीम ने मौलाना कासिम से आइडी, बैंक एकाउंट समेत अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उसकी कॉल डिटेल खंगाली। करीब तीन घंटे बंद कमरे में पूछताछ के बाद टीम ने इमाम को छोड़ दिया।(Deoband NIA Raid)
इमलिया के पूर्व प्रधान पप्पू सहित अन्य ग्रामीण इमाम को अपनी सुपुर्दगी में साथ ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक मौलाना कासिम लगभग तीन वर्षों से उनके गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे हैं और मस्जिद में बने मदरसे में बच्चों को पढ़ाते भी हैं। (Deoband NIA Raid)
वंही इमाम कासिम का कहना है उन्हें पता ही नहीं कि एनआईए की टीम साथ किस लिए लेकर गई थी। जो सवाल किए गए। उनके सही सही जवाब दिए। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनआईए हवाला कारोबार की जांच कर रही है। इसी मामले में इमाम कासिम से पूछताछ की गई।
हालांकि इमाम से कुछ नहीं मिला। उधर, एनआईए की कार्रवाई से गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। इस संबंध मर स्थानीय अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। (Deoband NIA Raid)
यह भी पढ़ें- जिस हेट स्पीच के मामले में आज़म ख़ान की विधायिकी गयी थी, उसी मामले में MP-MLA सेशन कोर्ट ने किया बाइज़्ज़त बरी