Deoghar Accident,5 People Died: दशहरे के दिन पल भर में ख़त्म हो गया पूरा परिवार,एक मासूम सहित 5 लोगों की मौत, झारखण्ड के देवघर की घटना

Deoghar Accident: दशहरे के दिन पल भर में ख़त्म हो गया पूरा परिवार,एक मासूम सहित 5 लोगों की मौत, झारखण्ड के देवघर की घटना

 

झारखण्ड: Deoghar Accident- झारखण्ड के देवघर जनपद के चितरा थानाक्षेत्र में आज सुबह एक वाहन के पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा देवघर के सिकटिया कैनाल के पास हुई, जहाँ एक SUV गाड़ी अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक बच्ची सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।Deoghar Accident

 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार देवघर के चितरा थानाक्षेत्र के ग्राम आसनसोल निवासी मनोज चौधरी के घर उसकी बेटी और दामाद आये हुए थे, जब बेटी और दामाद विदा होकर गिरिडीह जनपद के गाँव साखों जा रहे थे तो उनकी SUV गाड़ी अनियन्त्रित होकर एक नहर में जा गिरी। (Deoghar Accident)

नहर में डूबने से पूरे ही परिवार की मौत हो गयी। मरने वालों में मनोज चौधरी की बेटी, दामाद, नाती और ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर मौक़े पर पहुँची चितरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी शवों को पानी से बाहर निकाला। (Deoghar Accident)

इस हादसे की जो तस्वीरें सामने हैं वे मन को बहुत ही विचलित करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- OMG! ड्यूटी समय पूरा होने पर पायलट ने हवा में ही प्लेन का इंजन किया बन्द, 83 यात्रियों ने पायलट पर कराये मुक़दमे दर्ज

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)