Deoghar-BJP MPs Matter: बीजेपी सांसदों के ज़बरन देवघर एयरपोर्ट के ATC में घुसने पर एक्शन लेने वाले देवघर ज़िला आयुक्त पर ही उल्टा देशद्रोह के आरोप में दर्ज हुई 0 एफआईआर
Deoghar-BJP MPs Matter: बीजेपी सांसदों के ज़बरन देवघर एयरपोर्ट के ATC में घुसने पर एक्शन लेने वाले देवघर ज़िला आयुक्त पर ही उल्टा देशद्रोह के आरोप में दर्ज हुई ज़ीरो एफआईआर
देवघर,झारखंड: Deoghar-BJP MPs Matter-
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, निशिकान्त दुबे और कपिल मिश्रा पर देवघर एयरपोर्ट के ATC रूम में ज़बरन घुसने के विरुद्ध हुई FIR का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, बीजेपी के इन तीनों सांसदों पर एक्शन लेने वाले देवघर के DC (ज़िला आयुक्त) मंजूनाथ के विरुद्ध अब दिल्ली पुलिस ने उल्टा देशद्रोह के आरोप में शिकायत दर्ज की गयी है।
बता दें कि बीजेपी के इन बड़े तीनों नेताओं पर झारखण्ड के देवघर एयरपोर्ट पर ज़बरदस्ती ACT ऑफिस में घुसकर ज़बरन उड़ान की मन्ज़ूरी लेने के आरोप में देवघर एयरपोर्ट की ओर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा सहित कुल 9 लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज हुआ था। सांसद निशिकान्त दुबे का आरोप है कि यह मामला देवघर ज़िला आयुक्त के आदेश पर दर्ज हुआ है। (Deoghar-BJP MPs Matter)
निशिकान्त दुबे ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया मामला–
लेकिन अब बीजेपी सांसद निशिकान्त दुबे की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा शनिवार को उल्टा देवघर के ज़िला आयुक्त मंजूनाथ के विरुद्ध ही ज़ीरो एफ.आई.आर दर्ज कर दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत को देवघर के थाना कुंडा को जाँच हेतु भेज दिया गयाहै। (Deoghar-BJP MPs Matter)
बीजेपी सांसद निशिकान्त दुबे ने दिल्ली के पीएस नॉर्थ एवेन्यू में कल यानी 3 सितम्बर-2022 को IPC की धारा-124A(देशद्रोह), धारा-353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के पालन में बाधा डालने), धारा- 506 (आपराधिक धमकी), धारा-120 B(आपराधिक साजिश रचने) व आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कराया है। (Deoghar-BJP MPs Matter)
देवघर DC की एफआईआर पर प्रतिक्रिया–
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस संबंध में स्वयं के ऊपर एफआईआर दर्ज होने को लेकर देवघर सज़िला उपायुक्त मंजूनाथ ने ‘The Indian Express’ को बताया कि “यह एफआईआर 100% मनघडन्त कहानी है, सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर (बीजेपी सांसद द्वारा) उन पर यह बेतुकी एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों द्वारा जब जाँच की जायेगी तो सच खुद सामने आ जायेगा” (Deoghar-BJP MPs Matter)
भाजपा नेताओं क्यों गये थे देवघर?
आपको बता दें कि झारखण्ड में बीजेपी के कपिल मिश्रा, निशिकान्त दुबे और मनोज तिवारी एक चार्टर्ड प्लेन से 1 सितम्बर को झारखण्ड के देवघर पहुँचे थे। यहाँ वे दुमका में ज़िन्दा जलायी गयी लड़की अंकिता के परिजनों से मिलने गये थे। लेकिन जब यें बीजेपी नेता दुमका से लौटते समय देवघर एयरपोर्ट पहुँचे तो तब तक एयरपोर्ट पर उड़ान के क्लीयरेंस मिलने का समय समाप्त हो चुका था। जिसके बाद इन बीजेपी नेताओं ने एयरपोर्ट के ACT रूम में ज़बरन घुसकर क्लीयरेंस लिया था।