Deoria Combine Accident

Deoria Combine Accident: धान के खेत में लुकाछिपी का खेल खेल रही 2 बच्चियों की कंबाइन मशीन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत, टुकड़े-टुकड़े हुई दोनों बच्चियां

 

देवरिया: Deoria Combine Accident- उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में कल (गुरुवार) को धान के खेत में लुकाछिपी का खेल खेल रही 2 मासूम बच्चियों की धान काटने की कंबाइन मशीन की चपेट में आकर टुकड़े-टुकड़े होकर मृत्यु हो गयी।Deoria Combine Accident

हादसे के बाद मौक़े पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ा हंगामा कर दिया। हादसे और हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौक़े पर पहुँची और कंबाइन मशीन को अपने क़ब्ज़े में ली। लेकिन तब तक कंबाइन चालक अपने साथियों के साथ मौक़े से फ़रार हो गये। (Deoria Combine Accident)

बता दें कि यह मामला देवरिया जनपद के बरियारपुर थानाक्षेत्र के गौर कोठी गाँव का है। यहाँ कल (गुरुवार) धान की फ़सल की कटाई के लिये गाँव के कुछ लोगों ने कंबाइन मशीन मंगायी थी। अन्य ग्रामीणों की तरह ही गाँव के मजदूर अंगंद गिरी की पत्नी निधि अपनी 6 वर्षीय बेटी जिया और उनके ही पड़ोस में रहने वाले चित्रसेन के एक रिश्तेदार की 5 वर्षीय बेटी करिश्मा भी वहाँ अपने घर वालों के साथ पहुँच गयी।

जब गाँव के किसान अपने खेतों में कंबाइन मशीन से धान की फ़सल कटवा रहे थे तो इन दोनों बच्चियों के परिवार के लोग भी खेत में अपने काम में लगे हुए थे। इस दौरान दोनों बच्चियां धान के एक खेत में लुकाछिपी का खेलने लगी।कि अचानक उसी खेत में कंबाइन मशीन पहुँच गयी, और दोनों बच्चियां मशीन की चपेट में आ गयी। (Deoria Combine Accident)

घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और अधिकारियों ने मौक़े पर पहुँचकर बड़ी जद्दोजहद के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को शान्त कराया, और मशीन को क़ब्ज़े में लेते हुए दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। (Deoria Combine Accident)
यह भी पढ़े- अजब-ग़ज़ब: यहाँ तो बिना बेहोश किये ही डॉक्टरों ने महिलाओं की कर दी नसबन्दी, चींखती तड़पती रही महिलायेंKhagaria Female Sterilization Matter