महाराष्ट्र के धुले में एक बार फ़िर पकड़ी गई तलवारों की बड़ी खेप, राजस्थान से भेजी जा रही थी यें तलवारें-Desh Duniya News In Hindi

  • महाराष्ट्र के धुले में एक बार फ़िर पकड़ी गई तलवारों की बड़ी खेप, राजस्थान से भेजी जा रही थी यें तलवारें-Desh Duniya News In Hindi

Desh Duniya News In Hindi- महाराष्ट्र में लगातार तलवारों के ज़खीरा मिलने का सिलसिला जारी है। यह एक महीने के में दूसरी बड़ी घटना है जब पुलिस ने पश्चिम महाराष्ट्र के धुले से बड़ी संख्या में तलवारों व खंजरों के ज़खीरे को पकड़ा है। जाँच में पता चला कि यह हथियारों का ज़खीरा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर महाराष्ट्र के जालना ज़िले में ले जाया जा रहा था। (Desh Duniya News In Hindi)हरिद्वार में हिन्दू महापंचायत का मुद्द गहराया, क्षेत्र में धारा 144 लगते ही पुलिस हुई अलर्ट, अब तक 15 लोग गिरफ़्तार 

इस घटना की पुष्टि करते हुए धुले जनपद के एस.पी प्रवीण कुमार पाटिल ने कहा कि “पुलिस ने धुले के सोंगिर ग्राम के समीप एक स्कोर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में तलवारें बरामद करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट किया है, गाड़ी से 7,13,600 रुपये के मूल्य की 89 तलवारें व एक खंजर बरामद किया गया है।” सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।” (Desh Duniya News In Hindi)

हालाँकि महाराष्ट्र में इतनी बड़ी हथियारों की खेप आख़िर क्यों भेजी जा रहीं हैं? किसके लिये भेजी जा रही है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप मिलना महाराष्ट्र प्रदेश और महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के लिये एक बहुत बड़ी चिन्ता का विषय होना चाहिए।

हाल ही में इससे पहले विगत 1 अप्रैल को भी महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड में पुलिस ने दिघी स्थित एक कूरियर कम्पनी की शिकायत पर पुलिस ने कुरियर कम्पनी गोदाम से बड़ी मात्रा में तलवारों की बरामदगी की थी। यें तलवारें लकड़ी के दो बड़े-बड़े बक्सों में रखकर कुरियर के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जा रही थी। इस में 92 तलवारें, 2 खंजर और 9 छुरियां बरामद की गई थी। और यें तलवारें अमृतसर निवासी उमेश सूद ने औरंगाबाद निवासी अनिल होण को भेजी थी। (Desh Duniya News In Hindi)

यह भी पढ़ें- एक तथाकथित राष्ट्रवादी हिन्दू ने कनाडा में दिखाया हिन्दुत्व तो हो गया गिरफ़्तार, वहाँ के सिखों को दी थी धमकी,इससे पहले मुस्लिमों के विरुद्ध भी थी हेट स्पीचDesh Duniya News In Hindi

Author: Farhad Pundir(Farmat)