एक तथाकथित राष्ट्रवादी हिन्दू ने कनाडा में दिखाया हिन्दुत्व तो हो गया गिरफ़्तार, वहाँ के सिखों को दी थी धमकी,इससे पहले मुस्लिमों के विरुद्ध भी थी हेट स्पीच- Desh Duniya News In Hindi
एक तथाकथित राष्ट्रवादी हिन्दू ने कनाडा में दिखाया हिन्दुत्व तो हो गया गिरफ़्तार, वहाँ के सिखों को दी थी धमकी,इससे पहले मुस्लिमों के विरुद्ध भी थी हेट स्पीच- Desh Duniya News In Hindi
टोरंटो :
Desh Duniya News In Hindi- कनाडा में सिखों को धमकी देने के आरोप में एक तथाकथित राष्ट्रवादी हिन्दू रॉन बनर्जी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। इस से पहले इस हिंदुत्वादी व्यक्ति रॉन बैनर्जी पर मुसलमानों के विरुद्ध भी हेट स्पीच का आरोप है। इस व्यक्ति को कथित तौर पर कनाडा के सिखों को धमकी देकर वहाँ का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने का आरोप है। रॉन बैनर्जी की गिरफ़्तारी पर पुलिस द्वारा खींची गयी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ आजक्ल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं।(Desh Duniya News In Hindi)
विदेशी मीडिया के अनुसार भारतीय मूल से सम्बंधित रॉन बनर्जी का जन्म फ्रांस में हुआ था, लेकिन जब वह लगभग 2 वर्ष का था तो उसका परिवार कनाडा के न्यू ब्रंसविक इलाक़े में आकर रहने लगा था। और फ़िलहाल वे कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहा है। कनाडा में आकर उसने एक NGO ‘कनाडा हिन्दू सम्मेलन’ का गठन किया था और उसने स्वयं को उसका मुख्य निदेशक घोषित किया हुआ है।
इस गिरफ़्तारी से पूर्व रॉन बनर्जी को सड़कों पर सिखों के विरुद्ध जो कनाडा अपना विशेष सामाजिक और राजनीतिक स्थान बनाये हुए हैं उनके विरुद्ध नारे लगाते देखा गया था। कहा जाता है कि वह कनाडा में निरन्तर सिखों और मुसलमानों के विरुद्ध भड़काऊ बयानबाज़ी करता रहता है। इसीलिये उस पर कनाडा के ‘घृणा विरोधी नेटवर्क’ द्वारा पूरी नज़र रखी जा रही थी। (Desh Duniya News In Hindi)
रॉन बनर्जी जो अपनी कुंठित इस्लाम विरोधी टिप्पणियों के लिये जाने जाते थे। विगत 17 दिसम्बर- 2018 को उन्होंने एक वीडियो टेप जारी करते हुए कहा था कि “जो भी आदमी ‘जी.टी.ए मिडिल ईस्टर्न रेस्टोरेंट चैन’ ( GTA Middle Eastern restaurant chain) में खाना खायेगा वो जिहादी कहलायेगा।” इस मामले को लेकर ‘रेस्टोरेंट व पैरामाउंट फूड्स’ के मालिक कैनेडियन मुस्लिम मोहम्मद फ़क़ीह ने अदालत में रॉन बनर्जी के विरुद्ध मानहानि का मामला कर दिया था।
हालांकि बाद में वहाँ की कोर्ट ने आपसी सेटलमेंट के माध्यम से इस मामले को सुलझाने की पेशकश की, जिसे रॉन बनर्जी ने बिना देरी किये तुरन्त मान लिया था। इस में रॉन बनर्जी द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक मोहम्मद फ़क़ीह से लिखित रूप के अलावा एक वीडियो टेप में भी माफ़ी माँगी। साथ ही जज ने यह भी शर्त रखी थी कि भविष्य में अगर आइन्दा कभी मोहम्मद फ़क़ीह के विरुद्ध इस तरह का कोई अपराध सामने आया हैं तो रॉन बैनर्जी को 100,000 डॉलर मोहम्मद फ़क़ीह या उनके परिवार को देने होंगे। (Desh Duniya News In Hindi)
इसके बाद रॉन बैनर्जी ने अपनी माफ़ी में कहा था कि वह यह क़ुबूल कर रहा है कि उसकी वह टिप्पणी अपमानजनक थी और रेस्टोरेंट के मालिक मुस्लिम-कनाडाई कारोबारी मोहम्मद फ़क़ीह से माफ़ी माँग रहा है।” रॉन बनर्जी ने कहा था कि “मैंने सीखा है कि मोहम्मद फकीह पर उनके धर्म अथवा वह कहाँ से हैं? की सोच के कारण हमला करना ग़लत था…और इस प्रकार की नफ़रत का कनाडा में कोई स्थान नहीं है। और मैं भविष्य में इस प्रकार की कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करूँगा।” Desh Duniya News In Hindi , Hindutva spirit shown by person in Canada.arrested by police )
यह भी पढ़ें- ट्विटर को ख़रीदने के बाद एलन मस्क अब कोका कोला को भी ख़रीदने जा रहे हैं