Dewas News: इश्क में अंधे एक प्रौढ़ पिता ने पहले अपने ही बेटे का रस्सी से गला घोंटा उसके बाद काट दिये दोनों हाथ, पढ़िए एक पिता की बर्बरता
Dewas News: इश्क में अंधे एक प्रौढ़ पिता ने पहले अपने ही बेटे का रस्सी से गला घोंटा उसके बाद काट दिये दोनों हाथ, पढ़िए एक पिता की बर्बरता
देवास,म०प्र०: Dewas News- एक बड़ी शर्मनाक और रौंगटे खड़े कर देने वाली ख़बर मध्य प्रदेश के देवास से जहाँ एक कलयुगी पिता ने इश्क के अंधेपन में बड़ी ही बर्बरता के साथ अपने ही बेटे की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि इस मासूम बेटे की ग़लती बस यह थी कि इतनी थी कि उसने अपने बाप को किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह दिल दहलाने वाली घटना मध्यप्रदेश के देवास जनपद के बांगरदा ग्राम की है, जहाँ विगत 5 दिसम्बर को एक मासूम बच्चे की हत्या हो गयी थी। अगले दिन बच्चे का शव क्षेत्र में ही झाड़ियों में पड़ा मिला था। जब पुलिस ने इस मामले की जाँच पड़ताल की तो पाया कि बच्चे को उसके ही पिता द्वारा मौत के घाट उतारा गया है। (Dewas News)
जब पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बच्चे को बर्बरतापूर्ण मारने का कारण बताया। पुलिस ने मामले का ख़ुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मोहनलाल का अपने ही भाई की पत्नी से अवैध सम्बन्ध था। और दोनों चोरी छुपे अवैध सम्बन्ध बनाते आ रहे थे।…(Dewas News)
एक दिन पिता मासूम बेटे ने अपने पिता को महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, तो दोनों को डर हो गया कि बच्चा यह बात अपनी माँ या किसी और के सामने न बता दें। इसी डर के कारण पिता को हैवान बनने में देर न लगी और उसने मौक़ा पाकर पहले अपने बेटे का रस्सी से गला घोंटाा, फ़िर उसके बाद रस्सी से हाथ बाँधकर दरांती से हाथ काट दिये। (Dewas News)
यह भी पढ़ें- खतौली से नव निर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, एसडीएम ने क्षेत्र में लागू की धारा 144