DGGI ने पीयूष जैन से बरामद 197 करोड़ कैश को ‘टर्नओवर’ बताने वाली ख़बरों को बताया बेबुनियाद- DGGI refutes media news that Piyush Jain’s 197 crore cash is turnover
न्यूज़ डेस्क: DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस) ने पीयूष जैन से बरामद 197 करोड़ कैश को ‘टर्नओवर’ बताने वाली खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि “कुल 197.49 करोड़ कैश, 23 किलोग्राम सोना और हाई वैल्यू का आपत्तिजनक सामान पीयूष जैन के पास से मिला है। DGGI ने कहा है कि ” (DGGI refutes media news that Piyush Jain’s 197 crore cash is turnover)
DGGI ने बताया कि “पीयूष जैन के घर व अन्य ठिकानों से जितना भी कैश बरामद हुआ है उसे SBI की कस्टडी में रखा गया है.. और विभाग अपनी ओर से आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।” एक रिलीज में DGGI ने लिखा है कि “किसी भी प्रकार का ‘टर्नओवर’ मानकर 52 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने वाली बात (मीडिया रिपोर्ट्स) सही नहीं है।” ( DGGI refutes media news that Piyush Jain’s 197 crore cash is turnover)
एजेंसी ने प्रेस रिलीज़ कर स्पष्ट किया है कि पीयूष जैन या उनकी कम्पनी ‘Odochem Industries’ पर अभी तक कोई टैक्स देनदारी तय नहीं हुई है। बताया गया है कि उन्होंने GST की चोरी की बात स्वीकारी थी जिस के बाद उन्हें 26 दिसम्बर को अरेस्ट कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया था। (DGGI refutes media news that Piyush Jain’s 197 crore cash is turnover)
उधर जब DGGI के वकील अम्बरीश टण्डन से पूछा गया कि “क्या पीयूष जैन को लाभ देने के लिए DGGI ने बरामद कैश को उस के बिजनेस का ‘टर्न ओवर’ माना है? तो उन्होंने कहा कि..
DGGI refutes media news that Piyush Jain’s 197 crore cash is turnover- पीयूष जैन पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भी अपनी कार्यवाही करनी शुरु कर दी है। पीयूष जैन के घर से 23 किलोग्राम सोने की बरामदगी पर विभाग ने कस्टम एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है। DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की आरंभिक जाँच में बरामद 23 किलोग्राम सोने का कनेक्शन स्विट्जरलैंड से जुड़ रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह सोना तस्करी कर मंगवाया गया था। (DGGI refutes media news that Piyush Jain’s 197 crore cash is turnover)
यह भी पढ़ें- अब पड़ा है सपा के MLC इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर का छापा