Dhaka building blast 19 Died: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बहुमंज़िला बिल्डिंग में धमाका होने से 2 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गयी
Dhaka building blast 19 Died: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बहुमंज़िला बिल्डिंग में धमाका होने से 2 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गयी
ढाका: Dhaka building blast 19 Died- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक 7 मंज़िला मंजिला इमारत में ज़बरदस्त विस्फोट होने की घटना में 2 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है।
BDNEWS-24 मीडिया अनुसार मंगलवार शाम स्थानीय समय अनुसार लगभग 04:50pm बिल्डिंग में यह धमाका हुआ। घटना के कुछ ही देर बाद दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। जिसमें 2 महिलाओं सहित 19 की मौत हो गई है।अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (Dhaka building blast 19 Died)
ढाका के एक अख़बार ‘ढाका ट्रिब्यून’ की ख़बर के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत होने और 100 लोगों के घायल होने की बात लिखी है। लेकिन अभी मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अभी भी बिल्डिंग के बेसमेंट में कुछ लोगों के फँसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। (Dhaka building blast 19 Died)
रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से जीवित बाहर निकाले गये घायलों को उपचार हेतु ढाका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। (Dhaka building blast 19 Died)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: रुड़की के झबरेड़ा में लोग अर्थी को करा रहे थे अन्तिम स्नान कि अचानक मुर्दा बोल पड़ा ‘तुम लोग यह सब क्या कर रहे हो?