IMG 20220113 145411

योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी मन्त्री पद से दिया इस्तीफा– Dharm Singh Saini resigned from the post of minister

लखनऊ:
यूपी विधानसभा चुनाव से पुर्व भाजपा में एक के बाद एक इस्तीफ़े देने का क्रम जारी है। अब इसी क्रम में योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सरकारी आवास और सुरक्षा वापस कर उनके भाजपा छोड़ने की उड़ती ख़बरों को और हवा मिल गई है। (Dharm Singh Saini resigned from the post of minister)अब कयास लगाये जा रहे हैं कि आजकल में धर्म सिंह सैनी भी भाजपा को अलविदा कह सकते हैं। हालाँकि इस संबंध में अभी तक उनका कहना है कि ‘”कि हर व्‍यक्ति इस बात को जोड़ लेता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी जो निर्णय ले रहे हैं..मैं उसका हिस्‍सेदार हूँ। लेकिन स्‍वामी प्रसाद मौर्य जी के लिए गए निर्णय में मैं हिस्‍सेदार नहीं हूँ।…मैं जहाँ हूँ,वहाँ ठीक हूँ।” (Dharm Singh Saini resigned from the post of minister)

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मन्त्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 11 जनवरी को मंत्रिमंडल से बाहर होने और भाजपा छोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद कई और विधायकों ने भाजपा से इस्तीफ़े दे दिए। आजकल विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा से लगातार चौंकाने वाली ख़बरें आ रही है। इसी क्रम में अब धर्म सिंह सैनी के भाजपा छोड़ने की अटकलें भी तेज़ हो गई हैं। Dharm Singh Saini resigned from the post of minister
यह भी पढ़ें-