Dibrugarh Innova Truck Accident: असम में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की हुई मौत, ट्रक और इनोवा गाड़ी के बीच हुई टक्कर
डिब्रूगढ़: Dibrugarh Innova Truck Accident- असम के डिब्रूगढ़ जनपद के लपेटकांटा में देर रात एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घयाल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार डिब्रूगढ़ जनपद के लपेटकांटा क्षेत्र के एक मोड़ पर एक ट्रक व इनोवा गाड़ी के बीच भीषण टक्कर होने के चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है। (Dibrugarh Innova Truck Accident)
हादसे में घायल 3 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो गये हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। वहीं घायल लोगों को उपचार हेतु भिजवाया गया है। हालाँकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।
ये भी पढ़ें- कनाडा भेजने और जाने के नाम पर ‘लुटता’ और ‘लूटता’ पंजाब, 16 लाख लगाकर युवक ने युवती को भेजा कनाडा, युवती कर गयी बड़ा घोटाला