Dictatorship of Hindus in Karnataka: कर्नाटक में हिन्दुत्वादियों की भीड़ ने ताला तोड़कर ऐतिहासिक मदरसे-मस्जिद में ज़बरदस्ती घुसकर की पूजा

Dictatorship of Hindus in Karnataka: कर्नाटक में हिन्दुत्वादियों की भीड़ ने ताला तोड़कर ऐतिहासिक मस्जिद में ज़बरदस्ती घुसकर की पूजा

 

बीदर,कर्नाटक: Dictatorship of Hindus in Karnataka- कर्नाटक के बीदर ज़िले में दशहरा के जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए एक ऐतिहासिक मदरसे, मस्जिद का ताला तोड़ अन्दर घुसकर पूजा की। इस भीड़ ने मदरसे में हिन्दुत्वादियों द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ की और पूजा भी की। पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।Dictatorship of Hindus in Karnataka

इस घटना के आरोपियों की अगर शुक्रवार तक गिरफ़्तारी नहीं होती है तो इसके बाद मुस्लिम संगठनों ने घटना के विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीदर ज़िले में 1460 ई. के दशक में निर्मित महमूद गवां मदरसा जिसमें मस्जिद भी है, यह अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आता है। इसमें बुधवार को हिन्दुओं की भीड़ ने कथित तौर पर ताला तोड़कर अन्दर घुसकर पूजा की। (Dictatorship of Hindus in Karnataka)

स्थानीय पुलिस के अनुसार “भीड़ ने बुधवार शाम मदरसे का ताला तोड़ दिया था, इसके बाद मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर पूजा करने के लिये मदरसे के एक कोने में जाते हुए ‘जय श्री राम-जय श्रीराम’ और ‘हिन्दू धर्म की जय’ जैसे के नारे लगाये।” इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि मदरसे-मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़ी एक बड़ी भीड़ अन्दर जाने का प्रयास कर रही है।

वहीं इस घटना को लेकर कर्नाटक के कई मुस्लिम संगठनों ने कड़ी निन्दा करते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी माँग की है, इन मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यदि शुक्रवार जुमे की नमाज़ तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो उन्हें मजबूरन जुमे की नमाज़ के बाद धरना प्रदर्शन करने के लिये सड़कों पर उतरना पड़ेगा। (Dictatorship of Hindus in Karnataka)

वहीं कर्नाटक में हुई हिन्दुत्वादियों की इस हरकत पर AIMIM (ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना लगाते हुए कहा कि वह (भाजपा) मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिये ऐसी घटनाओं को ख़ूब बढ़ावा दे रही है।’ (Dictatorship of Hindus in Karnataka)
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इटारसी में एक दामाद के साथ क्रूरता, जूतों की माला पहनाकर, चेहरे पर गोबर लीपकर और DJ बजाकर निकाला जुलूसItarsi Son-in-Law Punished

You may also like...