Did the Military Coup in China? चीन में सेना के तख्तापलट करके शी जिनपिंग के हाउस अरेस्ट होने की चर्चा, सुब्रमण्यम स्वामी ने भी किया ट्वीट

Did the Military Coup in China? चीन में सेना के तख्तापलट करके शी जिनपिंग के हाउस अरेस्ट होने की चर्चा, सुब्रमण्यम स्वामी ने भी किया ट्वीट

 

विदेश समाचार,चाइना: Did the Military Coup in China?- चीन में सेना द्वारा तख्तापलट करके राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हाउस अरेस्ट होने की चर्चा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट करने की बात सोशल मीडिया पर कही जा रही है। और दावा किया जा रहा है कि, पिछले दिनों उज़्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में शामिल होने के लिये शी जिनपिंग देश से बाहर थे तो तभी उन्हें पीछे से सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, सेना ने चाइना में तख्तापलट कर दिया है। लेकिन अभी तक इन चर्चाओं के बीच न ही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने खण्डन किया है, और न वहाँ के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने। वहीं सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैशटैग के साथ इस तरह की बातें कही जा रही हैं। इस संबंध में भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट किया है। इसके बाद से विशेषकर भारत में शी जिनपिंग को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा कि “चीन को लेकर एक नई अफ़वाह है, और इसकी जाँच की जानी चाहिये, कि क्या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नज़रबंद हैं..? बताया जा रहा है कि जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समरकंद की यात्रा पर थे तो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने शी जिनपिंग को सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। जिसके बाद अफ़वाह फ़ैली हुई है कि, शी जिम्पिंग को हाउस अरेस्ट भी कर लिया गया है। (Did the Military Coup in China)

जिस तरह से भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में कथित तौर पर चीन के कुछ सोशल मीडिया हैंडल के हवाले से बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चीन के राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया है। और उन्हें हाउस अरेस्ट भी कर लिया है, इस पर विश्वास करना इसलिये मुश्किल काम है, क्योंकि चीन की इतनी बड़ी और वास्तविक ख़बरें चीन से बाहर आना बड़ी मुश्किल होता है। इसलिए यह अपुष्ट ख़बर है। (Did the Military Coup in China)
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में महिला द्वारा नमाज़ पढ़े जाने के विवाद पर पुलिस ने कहा ‘महिला ने कोई अपराध नहीं किया है’Prayagraj Hospital Namaz Issue

You may also like...