Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case
Posted inCrime / Haryana-punjab

Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकाण्ड का ख़ुलासा, हत्याकाण्ड में गौ-रक्षा दल के अध्यक्ष मोनू मानेसर सहित 30 के नाम शामिल

Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकाण्ड का ख़ुलासा, हत्याकाण्ड में गौ-रक्षा दल के अध्यक्ष मोनू मानेसर सहित 30 के नाम शामिल

 

 

 

Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case– हरियाणा में भरतपुर के 2 मुस्लिम युवकों नासिर व जुनैद को जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में पुलिस ने 8 नहीं 30 लोगों को आरोपी माना है। इसमें मुख्य रूप से हरियाणा का यूट्यूबर व गौ-रक्षा दल का प्रमुख मोनू मानेसर सहित हरियाणा गौ-रक्षा दल के अध्यक्षयोगेन्द्र आचार्य का नाम भी सम्मिलित है।Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case

हालांकि पुलिस की तरफ़ से जोड़े गये 21 आरोपियों का क्या रोल था?.. उसकी अभी जाँच की जा रही है। शुरुआतती तौर पर माना जा रहा है, कि इनका संबंध कहीं न कहीं इस हत्याकांड से अवश्य रहा होगा। वहीं अभी तक इस हत्याकांड में हरियाणा के रहने वाले रिंकू सैनी के साथ मोनू राणा व गोगी की भी अरेस्टिंग हो चुकी है, जबकि 6 आरोपी अभी भी फ़रार चल रहे हैं। (Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case)

राजस्थान की गोपालगढ़ पुलिस के अनुसार 15 फ़रवरी को मृतक जुनैद और उसके चचेरे भाई इस्माइल ने जुनैद-नासिर को किडनैप करके मारपीट और फिर उनकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हरियाणा के पांच लोगों पर आरोप लगाया गया. इनमें मुरथल के अनिल, मरोड़ा के श्रीकांत, फिरोजपुर झिरका के रिंकू सैनी, होटल के लोकेश सिंगला और मानेसर के मोनू उर्फ मोहित शामिल थे। (Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case)

16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में दोनों के शव बोलेरो गाड़ी सहित जले मिले थे. इसी मामले में सबसे पहले 17 फरवरी को रिंकू सैनी से पूछताछ की गई थी. रिंकू से हुई पूछताछ में 8 नाम सामने आए थे. बताया गया था कि ये मुख्य आरोपी है. इसके बाद आईजी गौरव श्रीवास्तव ने सभी 8 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। (Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case)

भरतपुर पुलिस ने 13 अप्रैल को उत्तराखंड के देहरादून के पास से पहाड़ियों में छिपे भिवानी के रहने वाले मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि हरियाणा गौ रक्षा दल के अध्यक्ष और मोनू मानेसर समेत अन्य लोगों ने भी उनकी सहायता की थी। (Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case)

कोर्ट में चार्जशीट पेश की तब हुआ खुलासा
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 16 मई को कोर्ट में चालान पेश किया था. तब इस बात का खुलासा हुआ है कि नासिर और जुनैद की हत्या में अभी 21 आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है. कुछ आरोपियों के नाम FIR में शामिल हैं, और कुछ अन्य आरोपी है, जिनकी पुलिस जांच में मिलीभगत नजर आई है। (Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case)

10 दिन की पुलिस रिमांड में दोनों ने मोहित उर्फ मोनू मानेसर, श्रीकांत मरोड़ा, अनिल मूलथान, लोकेश सिंगला, विकास आर्य, विशाल जेवली उर्फ नटवर, कालू उर्फ कृष्ण, बादल, शशिकांत, देवी लाल, भोलू, नवनीत, संजय परमार, दीपक मतलोड़ा, आजाद आचार्य, किशोर सैन, शिवम, तुषार उर्फ तन्नू….

….राजवीर, मनोज गुहाना, हरियाणा गौ रक्षा दल के योगेन्द्र आचार्य, भोला सिलानी, रमेश उर्फ मेस्सा सिसर, आशु जांगडा, सुखविंदर उर्फ सुक्खी, प्रवेश बॉक्सर और रविंद्र उर्फ कालिया के नाम बताए थे. अभी पुलिस इन सभी के नामों को लेकर जांच कर रही है। (Disclosure Of Junaid Nasir Murder Case)
(Courtesy-DailyKiran)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: नैनीताल में एक युवक ने ज़िन्दा साँप को दाँतों से काटकर टुकड़े किये तो वन्यजीव अधिनियम के अन्तर्गत हो गया मामला दर्जNainital Man Bites Snake