Doiwala 5 People Murder: देहरादून के डोईवाला में युवक ने अपने परिवार के 5 लोगों का गला काटकर की हत्या, मारने से पहले किया पूजा पाठ
Doiwala 5 People Murder: देहरादून के डोईवाला में युवक ने परिवार के 5 लोगों का गला काटकर की हत्या, मारने से पहले किया पूजा पाठ
देहरादून: Doiwala 5 People Murder-
उत्तराखण्ड के देहरादून से एक बड़ी ही खौफ़नाक ख़बर सामने आयी है। यहाँ डोईवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने इस दरिंदगी से पहले घर में पूजा पाठ किया था। घटना के बाद लोगों ने घर का हाल देखा तो घर के भीतर रूह कँपा देने वाला दृश्य था। घर में चारों ख़ून ही ख़ून और परिवार के 5 लोगों की लाशें इधर-उधर बिख़री पड़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखण्ड के देहरादून ज़िले के डोईवाला में आज (सोमवार) सुबह के समय एक महेश कुमार नाम के हत्यारे युवक ने अपनी ही माँ, पत्नी व अपनी 3 बेटियों को बड़ी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी महेश कुमार ने पूरे परिवार की हत्या करने से पहले घर में पूजा-पाठ भी किया था, जो अपने आप मे एक बड़ी हैरान करने वाली बात है। (Doiwala 5 People Murder)
जानकारी के अनुसार हत्यारोपी महेश पण्डिताई का कार्य करता है। पुलिस ने परिवार के हत्यारोपी महेश को अरेस्ट कर लिया है और इस जघन्य हत्याकाण्ड की बाबत पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाँदा ज़िले का बताया जा रहा है, जो कि डोईवाला में रानीपोख़री के नागघेर में अपने मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था। (Doiwala 5 People Murder)
जानकारी के अनुसार आरोपी महेश की 75 वर्षीय माता बीतन देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। महेश के घर में उसकी पत्नी नीतू, 13 वर्षीय बेटी अपर्णा, 11 वर्षीय बेटी स्वर्णा और 9 वर्षीय बेटी की अन्नपूर्णा रहती थी। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत की इस जघन्य घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है। (Doiwala 5 People Murder)
यह भी पढ़े– दिल्ली यमुना में मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 लड़कों की डूबने से हुई मौत, नोएडा के हैं पाँचों लड़के