Donkey Pulls Car In Udaipur: 2 माह पूर्व ख़रीदी गयी कार जब बार-बार ख़राब होती रही तो गधों से खिंचवा जुलूस निकलते हुए शोरूम पहुँचा मालिक
Donkey Pulls Car In Udaipur: 2 माह पूर्व ख़रीदी गयी कार जब बार-बार ख़राब होती रही तो गधों से खिंचवा जुलूस निकलते हुए शोरूम पहुँचा मालिक
उदयपुर: Donkey Pulls Car In Udaipur- राजस्थान के उदयपुर में एक बड़ी ही अजीबोग़रीब सी घटना देखने को मिली। यहाँ 2 माह पहले ख़रीदी गयी एक कार जब बार-बार ख़राब हो रही थी, और कार शोरूम कार को ठीक करने में कथित तौर पर लापरवाही बरतने लगे तो परेशान होकर कार मालिक ने ऐसा किया कि लोग हैरान रह गये।
दरअसल परेशान कार मालिक ने कार कम्पनी और शोरूम द्वारा संतोषजनक रेस्पोन्स न मिलने से नाराज़ होकर मंगलवार को विरोध स्वरूप नई कार को गधों से खिंचवाते हुए और कार का जुलूस निकालते हुए शोरूम ले गया। ढोल नगाड़ों के साथ 2 गधों से कार को ले जाते हुए जब लोगों ने देखा तो हैरान रह गये, कि आख़िर यह माजरा है क्या ? (Donkey Pulls Car In Udaipur)
बताया जा रहा है कि गधों से खिंचवाते हुए कार मालिक कार को शोरूम पर ले गया और कार को छोड़कर वापस लौट गया। कहा जा रहा है कि उस ग्राहक की माँग है कि कम्पनी और शोरूम उसे उसी रंग की दूसरी कार दे, मौजूदा कार रोज़ रोज़ हो जाती है, लेकिन शोरूम बार बार ठीक करवाकर वही कार ग्राहक को पकड़ा देता है। (Donkey Pulls Car In Udaipur)
जबकि ग्राहक कहता है कि उसे दूसरी कार दी जाये। वहीं शोरूम स्वामी का कहना है कि कार मरम्मत कर लौटा दी जायेगी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला राजस्थान के उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुण्डई शोरूम से जुड़ा है। (Donkey Pulls Car In Udaipur)
जानकारी के अनुसार 2 माह पूर्व उत्तरी सुंदरवास निवासी शंकरलाल गायरी ने 17.50 लाख रुपये की एक क्रेटा कार ख़रीदी थी, जिसके अभी तक रजिस्ट्रेशन नम्बर तक नहीं आया लेकिन इसी बीच कार बार बार ख़राब होने लगी। ग्राहक शंकरलाल गायरी के अनुसार जब से नई कार ख़रीदी जो हर दूसरे दिन ख़राब हो जाती है। (Donkey Pulls Car In Udaipur)
शोरूम पर कई बार बात की लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक रिस्पोन्स नहीं मिल रहा है। उन्होंने कम्पनी को भी इस संबंध में शिकायत की, लेकिन कार के दो बार ठीक कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। AC ठीक से काम नहीं करता, गियर लगाने में भी दिक्कत आती है,
पावर विंडो के स्विच भी क़काम नहीं करते हैं। कार चलते-चलते अचानक कभी भी कहीं नही बन्द हो जाती है। कम्पनी/शोरूम में फ़ोन करते हैं तो जवाब आता है कि बैटरी की जांच करायें, शायद बैटरी डाउन हो गयी होगी….इत्यादि इत्यादि कहा जाता है।-(Donkey Pulls Car In Udaipur)
ग्राहक का कहना है कि इसलिये जब कम्पनी और शोरूम स्वामी ने जब कोई संतोषजनक रेस्पॉन्स नहीं दिया तो सुनवाई नहीं की तो इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था। उन्होंने विरोध स्वरूप 2 गधों के माध्यम से कार को खिंचवाने के विरोध प्रदर्शन निर्णय लिया है। (Donkey Pulls Car In Udaipur)
ग्राहक शंकरलाल गायरी का कहना है कि वे कार को गधों से खिंचवाकर शोरूम पर छोड़ आये हैं, और अब जब तक कम्पनी/शोरूम इसके बदले में ऐसी ही नहीं कार दे देते वे कार लेने शोरूम नहीं जायेंगे। जबकि शोरूम उसी कार की मरम्मत करके देने की बात कह रहा है। [Courtesy- Zee News]
यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को फ़ोन देने वाले सावधान! मोबाइल देखते समय 8 वर्षीय बच्ची के चेहरे पर फ़टा मोबाइल फ़ोन, बच्ची की हुई मौत