
- यूपी के ग़ाज़ियाबाद में वेब सिटी के गेट के पास दो युवकों की गोलियों से भूनकर हत्या- Double Murder, Hindi News Today
ग़ाज़ियाबाद : 21 अप्रैल-2022
Double Murder, Hindi News Today-ख़बर यूपी के ग़ाज़ियाबाद से जहाँ कविनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में वेब सिटी के गेट के समीप बदमाशों ने 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वेब सिटी के गार्ड ने डायल-112 के माध्यम से इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर ग़ाज़ियाबाद एसएसपी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की छानबीन की। (Ghaziabad Double Murder, Hindi News Today)
इस संबंध में ग़ाज़ियाबाद एसएसपी मुनिराज ने बताया कि “रात लगभग 9:30 बजे वेवसिटी सेक्टर 4 के गार्ड ने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि एक ख़ाली प्लाट के पास दो डेड बॉडीज़ पड़ी हुई हैं। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने पाया कि दोनों युवकों को गोली लगी थी और दोनों की मृत पड़े हुए थे। मृतकों की तलाशी लेने पर मिले मोबाइल फ़ोन से मृतकों की पहचान जितेंद्र पुत्र मदन निवासी मच्छा डेरी और हरेंद्र चंदेला बनाम चेतन पुत्र निवाली गिरधपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। (Ghaziabad Double Murder, Hindi News Today
ग़ाज़ियाबाद पुलिस को घटनास्थल पर आठ कारतूस बरामद हुए हैं। जिससे पता चलता है कि युवकों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग की गई है। पुलिस के अनुसार “प्रथम दृष्टया इन हत्याओं की वजह आपसी रंजिश लग रही है। मामले की जांच के लिये एस.पी सिटी व सीओ कविनगर ने नेतृत्व में टीम गठित की गई है।