Last updated on 2023-08-30
Drunk Man jumps Near Lion: OMG! नशे की हालत में खूँखार शेर के बाड़े में कूद पड़ा व्यक्ति, नशे में शेर को कुत्ता समझकर खेलने लगा- देखिये वायरल वीडियो
Drunk Man jumps Near Lion: आजकल सोशल मीडिया पर एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में शेर के बाड़े में कूद जाता है, और शायद शेर को कुत्ता समझकर उसके साथ अठखेलियाँ सी करता दिखायी पड़ रहा है।
भी उसके साथ बिना किसी हिंसक गतिविधियों के उस व्यक्ति के बिल्कुल नज़दीक चहलक़दमी करता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत्त व्यक्ति शख्स शेर के पास खड़े होकर उसे इशारे कर रहा है। (Drunk Man jumps Near Lion)
पहले तो यह व्यक्ति शेर के सामने ज़मीन पर बैठ जाता है, और बिना किसी डर-भय के आराम करने लगता है, और शेर शेर व्यक्ति के सामने खड़े होकर यह सब देखता है। इसके बाद शेर व्यक्ति के पास आकर उसके शरीर को सूँघने लगता है। (Drunk Man jumps Near Lion)
और फ़िर शेर व्यक्ति को पैर से मार-मारकर उसे से उठाता है, फ़िर व्यक्ति के आस-पास चक्कर लगाने लगता है, लेकिन नशे में धुत्त व्यक्ति बिल्कुल ही शेर के ख़ौफ़ से बेख़बर अंदाज़ में शेर को दूर जाने का इशारा करता है। (Drunk Man jumps Near Lion)
शेर भी व्यक्ति के इशारे के अनुसार कुछ आगे बढ़ता है, लेकिन फ़िर व्यक्ति के पास वापस लौट आता है। लेकिन इसके बाद वीडियो बन्द हो जाता है। बाद में क्या हुआ? इसका पता नहीं, लेकिन ऐसे मामलों में अक्सर दुःखान्त ही देखने को मिलता है।
Drunk guy jumps into lion enclosure in India
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) August 24, 2023
यह वायरल वीडियो किसी हिन्दी भाषी राज्य का है, क्योंकि वीडियो की बैकग्राउंड में जो लोगों की आवाज़ आ रही है वह हिन्दी में बोल रहे हैं। इस वीडियो को किसी Crazy Clips नाम के ‘X’ (ट्विटर) एकाउंट से शेयर की गयी है। (Drunk Man jumps Near Lion)
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन में लगी भीषण आग, 8 यात्रियों की मौत होने की ख़बर