Durg Murder of 4 People: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कुल्हाड़ी पर मिले फिंगरप्रिंट खोलेंगे हत्यारोपी का राज़

Durg Murder of 4 People: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कुल्हाड़ी पर मिले फिंगरप्रिंट खोलेंगे हत्यारोपी का राज़

छत्तीसगढ़: Durg Murder of 4 People- एक बड़ी और रौंगटे खड़े कर देने वाली ख़बर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से जहाँ एक ही परिवार के 4 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना दुर्ग कुम्हारी के अकोला गाँव की है। यहाँ एक सब्ज़ी बाड़ी में कार्य करने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की किसी अज्ञात ने कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी है।

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जाँच कर रही है। घटनास्थल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने वारदात में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी से फिंगरप्रिंट लिये है, जिससे घटना को अन्जाम देने वाले व्यक्ति तक पुलिस जल्द पहुँच सकती है। (Durg Murder of 4 People)

जानकारी के अनुसार मृतक भोलानाथ यादव परिवार मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है, जो कि बीते 12 वर्षों से इसी सब्ज़ी बाड़ी में काम कर रहा था। इस परिवार के मृतकों में परिवार का मुखिया भोला नाथ यादव, पत्नी नैना यादव, पुत्र प्रमोद व पुत्री मुक्ता यादव बताया जा रहा है। (Durg Murder of 4 People)

इस संबंध में दुर्ग पुलिस का कहना हैं कि “यह हत्यकाण्ड किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया जाना प्रतीत पड़ रहा है। क्योंकि घटना को इस प्रकार से अन्जाम दिया जैसे ही हत्यारा घर की सारी संरचना से भली भांति परिचित है।” पुलिस का कहना है कि “घटनास्थल से ऐसे कुछ क्लू मिले हैं, उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकाण्ड का ख़ुलासा हो जायेगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के रेवाड़ी में कार की बस के साथ ज़बरदस्त भिड़ंत में 5 की मौत जबकि दर्ज़नभर लोग घायलRevari Road Accident

You may also like...