Durg News: चोर ने पुलिस पर ही लगाया चोरी का आरोप, कहा मुझसे ज़ब्त किये ज़ेवरों में से मात्र आधे ही पेश किये बाक़ी 2 सिपाहयाें ने बांटे आपस मे ज़ेवर

Durg News: चोर ने पुलिस पर ही लगाया चोरी का आरोप, कहा मुझसे ज़ब्त किये ज़ेवरों में से मात्र आधे ही पेश किये बाक़ी 2 सिपाहयाें ने बांटे आपस मे ज़ेवर

 

दुर्ग, (छत्तीसगढ़): Durg News- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जनपद से एक चोर का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चोर ने अपना वीडियो बनाकर स्वीकार करते हुए कहा कि “उसने अपने पड़ोस के एक ब्यूटी पार्लर से गहनों की चोरी की थी, लेकिन बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया और सारे गहने क्राइम ब्रान्च के 2 सिपाहियों ने ज़ब्त कर लिये।Durg News

चोर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि क्राइम ब्रान्च के सिपाहियों ने उससे ज़ब्त किये हुए गहनों में से मात्र आधे ही पेश किये, और आधे गहने दोनों सिपाहियों ने आपस में बाँट लिये। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिये हैं। (Durg News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जनपद की बजरंग नगर की रहने वाली नेहा यादव ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है कि विगत 24 जुलाई को बजरंग नगर स्थित उसके ब्यूटी पार्लर से गहने चोरी हुए थे। मामला दर्ज कराने के बाद क्राइम ब्रान्च ने उक्त चोर को पकड़ लिया था। (Durg News)

अब चोरी के आरोप में जेल से ज़मानत पर छूटकर बाहर आये चोर देवेन्द्र से ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने अपने बाक़ी का गहने वापिस माँगने उसके घर आयी। क्योंकि पुलिस ने ज़ब्त किये ज़ेवरों में से आधे ही महिला को लौटाये थे। महिला अब चोर से बाक़ी के ज़ेवर लेने के लिये झगड़ने लगी तो चोर ने एक वीडियो बनाकर पुलिस पर आधे गहने रखने का आरोप लगाया। (Durg News)

चोर ने इस वीडियो में पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उसके द्वारा की गई चोरी का पूरा ज़ेवर नेहा दीदी को दिला दिया जाये। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। (Durg News)
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में कथित तौर पर विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के चलते 4 नवजात बच्चों की हुई मौत, राज्य सरकार ने दिये जाँच के आदेशChhattisgarh Surguja Hospital News

You may also like...