Earthquake 2023 Effect: रात आये भूकम्प ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में ढाया कहर, अफ़ग़ानिस्तान में 10 और पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत होने की ख़बर
Earthquake 2023 Effect: रात आये भूकम्प ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में ढाया कहर, अफ़ग़ानिस्तान में 10 और पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत होने की ख़बर
Earthquake 2023 Effect: मंगलवार की रात उत्तरी भारत सहित दर्ज़नभर पड़ौसी देशों में भुकम्प के तेज़ झटके महसूस किये गये। US जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इस भूकम्प की तीव्रता 6.5 मापी गयी है।
इस भुकम्प का केन्द्र अफ़ग़ानिस्तान का हिन्दुकुश क्षेत्र रहा जहाँ सबसे अधिक 10 लोगों की जान और माल का नुकसान हुआ, तो वहीं अफ़ग़ानिस्तान की निकटवर्ती पाकिस्तान में भी 9 लोगों की मौत और 160 लोगों के घायल होने की ख़बर है। (Earthquake 2023 Effect)
उधर अफ़ग़ानिस्तान के आन्तरिक मामलों के कार्यवाहक मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक़्क़ानी ने देश के सभी 34 प्रान्तों के गवर्नरों और पुलिस प्रमुखों से भूकम्प प्रभावित सभी लोगों की हरसम्भव सहयोग और सहायता करने का निर्देश दिये हैं। (Earthquake 2023 Effect)
मीडिया रिपोर्ट्स में US जियोलॉजिकल सर्वे के हवाले से बताया जा रहा है कि “मंगलवार की रात आये इस भूकम्प का केन्द्र अफ़ग़ानिस्तान का हिन्दुकुश क्षेत्र था, जहाँ की धरती की सतह से 187 किलोमीटर नीचे हुई हलचल से उत्पन्न हुआ था।”
बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान का यह हिन्दूकुश क्षेत्र में अकसर ऐसे तेज़ भूकम्प आते रहते हैं। जो कि लगभग धरती से 100 किमी से अधिक गहराई में उत्पन्न होते हैं। (Earthquake 2023 Effect) #Earthquake2023
यह भी पढ़ें- सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भुकम्प के झटके