Posted inUP News

Earthquake in eastern UP: यूपी के लखनऊ,अयोध्या सहित कई शहरों में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake in eastern UP-यूपी के लखनऊ,अयोध्या सहित कई शहरों में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके

लखनऊ: Earthquake in eastern UP-उत्तर प्रदेश के अयोध्या,लखनऊ,गोरखपुर सहित आसपास के कई शहरों में बीती रात 11:59 बजे भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। भूकम्प का केंद्र उत्तर प्रदेश से लगभग 300 किलोमीटर दूर नेपाल का बागलंग क्षेत्र था। Earthquake in eastern UPEarthquake in eastern UP

‘सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी’ के अनुसार देर रात 11:59 बजे भूकम्प आया। उस समय लोग सो रहे थे इसीलिए अधिकांशतः लोगों को भूकम्प के झटके महसूस नहीं हुए। भूकम्प से फ़िलहाल किसी तरह के जान व माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें- हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर चढ़ा एक सिरफिरा, माइक पकड़ लगाने लगा जयश्रीराम के नारेA madman climbed the stage of Congress with a knife