Earthquake in western UP and Uttarakhand: सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भुकम्प के झटके
सहारनपुर: Earthquake in western UP and Uttarakhand- सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 10:24 मिनट के आसपास भुकम्प के झटके महसूस किये गए। हालांकि अभी कहीं से किसी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं आयी है।
यह भुकम्प हरियाणा, पंजाब , दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी भारत सहित पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कज़ाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, चीन, अफ़्ग़ानिस्तान और किर्गिस्तान में आया है। इस भुकम्प का केन्द्र अफ़गानिस्तान बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रिएक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीर्वता 6.6 आंकी गयी है। सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के शकरपुर में एक बिल्डिंग के झुकने की ख़बर है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस बात का खण्डन किया किया है।
Delhi: The building in Shakarpur was already made like that as there was gap already. No damage due to earthquake. It was a hoax call. Situation is under control. We checked building from top to bottom & there's no problem, says a Civil Defence volunteer in Shakarpur#earthquake pic.twitter.com/sbcU7cs7jv
— ANI (@ANI) March 21, 2023
शकरपुर में मौक़े पहुँची दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह बिल्डिंग आज आये भूकम्प से नहीं बल्कि क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग पहले ही से ऐसे ही है। इसमें पहले ही से गैप है, और किसी असामाजिक तत्व द्वारा वीडियो डालकर लोगों को भ्रमित किया गया है।