Last updated on 2023-08-10
Economic Boycott Of Muslims: मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार की अपील के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल हुई याचिका
नई दिल्ली: Economic Boycott Of Muslims- गुरुग्राम की एक महापंचायत द्वारा मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान करने के दो दिन बाद, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में अदालत से मामले में हस्तक्षेप की माँग की गयी है।
देश के जाने माने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने CJI डी.वाई चन्द्रचूड़ की अगुवायी वाली संविधान पीठ के सामने मामले का उल्लेख किया, जो कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवायी कर रही है। (Economic Boycott Of Muslims)
कपिल सिब्बल ने लंच ब्रेक से ठीक पहले बेंच को बताया कि “गुरुग्राम में एक बहुत ही गम्भीर बात हुई है…यहाँ एक आह्वान किया गया है कि यदि आप आप इन लोगों (मुस्लिमों) को दुकानों में काम पर रखोगे तो आप सभी गद्दार हो जाओगे।” (Economic Boycott Of Muslims)
इससे समस्यायें पैदा हो रही हैं। इसलिये हमने एक ज़रूरी याचिका दायर की है।” बता दें कि रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम के गाँवों के सैकड़ों लोग गाँव तिघरा में एक हिन्दू महापंचायत के लिये एकत्र हुए थे, और वहाँ मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया था। (Economic Boycott Of Muslims)
यह भी पढ़ें- अब राजस्थान में लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवक नहीं पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सीएम अशोक गहलोत का एक बड़ा निर्णय