El Salvador Football Stadium Tragedy: फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में 9 लोगों की मौत और 500 से अधिक घायल, स्टेडियम में एन्ट्री को लेकर मची भगदड़

El Salvador Football Stadium Tragedy: फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में 9 लोगों की मौत और 500 से अधिक घायल, स्टेडियम में एन्ट्री को लेकर मची भगदड़

 

 

 

El Salvador Football Stadium Tragedy: उत्तरी अमेरिकी के देश अल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने की घटना में 9 लोगों की मौत हो हो गयी है, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।El Salvador Football Stadium Tragedy

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स अनुसार अल सल्वाडोर में लोकल फुटबॉल टीम एलियांजा और सेंटा ऐना की टीम FAS के बीच कुस्केटलन स्टेडियम में मैच था. मैदान में एंट्री लेने के लिए गेट पर भारी भीड़ थी. तभी ये हादसा हुआ। (El Salvador Football Stadium Tragedy)

एलियांज़ा और FAS अल सल्वाडोर की सबसे पॉपुलर फुटबॉल टीमों में से एक हैं। अंग्रेजी अखबार द हिंदू की खबर के मुताबिक मैच शुरू होने के 16 मिनट बाद कुछ लोग जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान हालात बेकाबू हुए और भगदड़ मच गयी। (El Salvador Football Stadium Tragedy)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना में 9 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है जिनमें 7 पुरुष व 2 महिलायें शामिल हैं। जबकि 100 से अधिक लोगों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मैच शुरू होने के लगभग 16 मिनट बाद यह भगदड़ की घटना घटी, घटना के बाद खेल रद्द कर दिया गया। (El Salvador Football Stadium Tragedy)

विदित हो कि इससे पूर्व अक्टूबर-2022 में भी इंडोनेशिया में एक फुटबाल मैच के दौरान स्टेडियम में टीमों के समर्थकों के बीच हुई हिंसा और भगदड़ मचने को घटना में 127 लोगों की जान चली गयी गयी थी। इनमें से 34 लोग तो स्टेडियम के अन्दर ही मारे गये थे और अधिकाँश लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में इंसानियत हुई शर्मशार, 7 घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा सहारनपुर से गोंडा जा रहे युवक का शव,राहगीर ऐसे गुज़रते रहे जैसे उन्होंने कुछ देखा ही न होLucknow Dead Body Found On The Road

You may also like...