Posted inElection-2022

Election 2022-Model Code of Conduct: उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

Election 2022-Model Code of Conduct: उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

Election-2022: Election 2022-Model Code of Conduct- यूपी सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव सहिंता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। यूपी चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के दौरान कहा कि “राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct in UP) लागू हो गई है। (Election 2022-Model Code of Conduct)

राज्य में स्वतंत्र चुनाव के लिए आचार संहिता का पालन करना सभी राजनैतिक पार्टियों की ज़िम्मेदारी होती है।”
चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरा चरण- 14 फरवरी, तीसरा चरण- 20 फरवरी, चौथा चरण- 23 फरवरी, पांचवां चरण- 27 फरवरी , छठा चरण- 3 मार्च
और सातवें चरण का चुनाव – 7 मार्च को होगा।
जबकि उत्तराखण्ड की 70 और पंजाब की 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। सभी पाँचों राज्यों में मतगणना 10 मार्च को एक ही दिन होगी। (Election 2022-Model Code of Conduct)

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराये जाने का आश्वासन दिया है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। (Election 2022-Model Code of Conduct)

Desh Duniya today-On Twitter

World Hindi News,Election 2022-Model Code of Conduct
Desh Duniya Today News Home