जानिये क्या है इस चुनाव में प्रयोग हो रही cVIGIL ऐप, कैसे नागरिकों की शिकायत मिलने पर 100 मिनट के अन्दर मौक़े पर पहुँचेंगे EC के अधिकारी– Election Commission cVIGIL App
नई दिल्ली:
Election Commission cVIGIL App- भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने प्रेसकांफ्रेंस में 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान करने के दौरान cVIGIL (सीविजिल) ऐप का ज़िक्र क्या है। यह ‘cVIGIL’ App क्या है? इसका क्या काम है? अब अधिकाँश लोगों के मन में ये ही सवाल उभर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आख़िर इस cVIGIL ऍप्लिकेशन को डाऊनलोड कैसे करें और इसका चुनाव के दौरान क्या लाभ होगा? (Election Commission cVIGIL App Features And How Can Use in Assembly Election-2022)
cVIGIL क्या है?
यूपी,उत्तराखण्ड, गोवा, पंजाब और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र ने जनता से कहा कि “आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, धन के वितरण और मुफ़्त के उपहारों जैसी किसी भी घटना की रिपोर्ट करने हेतु मतदाताओं द्वारा हमारे cVIGIL (सीविजिल एप्लिकेशन) का उपयोग किया जाना चाहिए।” जब कोई ऐसी शिकायत प्राप्त होगी तो 100 मिनट के अन्दर चुनाव आयोग के अधिकारी रिपोर्ट के आधार पर अपराध स्थल पहुँचेंगे और ऐसे उम्मीदवार व पार्टी के विरुद्ध समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।” (Election Commission cVIGIL App Features And How Can Use in Assembly Election-2022)
cVIGIL ऐप की विशेषताएं:
इस ‘cVIGIL’ ऍप्लिकेशन को एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है जिसे फ़िलहाल सिर्फ़ एंड्रॉइड मोबाईल फोन में ही इंस्टॉल किया जा सकता है। जल्द ही इसे दूसरे ऑपरेटर प्लेटफॉर्म्स पर भी लॉन्च होने की उम्मीद है। देश के नागरिक अथवा वोटर्स इस cVIGIL एप्लिकेशन का प्रयोग करते हुए चुनावी समय में किसी प्रत्याशी/राजनीतिक पार्टी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन होने वाली घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। अब ऐसी किसी शिकायत के लिए नागरिकों को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। (Election Commission cVIGIL App Features And How Can Use in Assembly Election-2022)
वास्तव में यह cVIGIL एप्लिकेशन देश के जागरूक नागरिकों को सीधा अपने ज़िले के कंट्रोल रूम,रिटर्निंग अधिकारी व फ्लाइंग स्क्वॉड से सीधा जोड़ता है। नागरिक अथवा वोटर अपनी किसी शिकायत को cVIGIL ऐप पर दर्ज करने से पूर्व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की गतिविधियों की तस्वीरें या 2 मिनट तक का वीडियो बनाकर संक्षिप्त जानकारी लिखने के साथ इस ऐप पर अपलोड कर सकता है। (Election Commission cVIGIL App Features And How Can Use in Assembly Election-2022)
शिकायत की तस्वीर,वीडियो और संक्षिप्त विवरण के सफ़लतापूर्वक सबमिशन के बाद इसे ट्रैक करने व अपने मोबाइल पर अपडेट प्राप्त करने हेतु नागरिक को एक Unique ID मिलती है। cVIGIL पर किसी नागरिक की द्वारा दर्ज की गई शिकायत की सूचना ज़िला नियंत्रण कक्ष में आ जाती है और वहाँ से उसे फ्लाइंग स्क्वॉड को सौंप दिया जाता है। यह cVIGIL ऐप्लीकेशन मात्र उन राज्यों की ही भौगोलिक सीमा के अन्दर उपयोग की जा सकती है जहाँ चुनाव आयोजित किये जा रहे हों। (Election Commission cVIGIL App Features And How Can Use in Assembly Election-2022)
यह भी पढ़ें- जानिये यूपी विधान सभा चुनाव-2022 की ज़िले और चरणवार नामांकन प्रक्रिया की तिथियां क्या-क्या हैं
ये भी पढ़ें- देखिये यूपी में कब किस चरण में किस ज़िले में होगा चुनाव