Electricity bill half in UP: उत्तर प्रदेश में किसानों के बाद अब घरेलू बिजली के बिल में दी 50 फ़ीसदी छूट
लखनऊ: Electricity bill half in UP- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान पूर्व जहाँ विभिन्न राजनीतिक पार्टियां जनता से 300 यूनिट फ़्री बिजली फ्री देने का चुनावी वादा कर रही हैं। वहीं आज प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने किसानों के साथ-साथ अब आम जनता को भी 50 प्रतिशत छूट देते हुए राहत प्रदान की है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करके दी। Electricity bill half in UP
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा “शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 3 रुपये प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 130 रुपये प्रति हॉर्सपावर से घटकर 65 रुपये प्रति हॉर्सपावर होगा।” एनर्जी एफिशियेंट पम्प में दर 1.65 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 83 पैसे प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर के स्थान पर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगी।” Electricity bill half in UP
इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प ‘किसानों की आय दोगुनी’ करने की दिशा में निजी नलकूप विद्युत कनेक्शनों की विद्युत दरों में भी 50 प्रतिशत की कमी करके प्रदेश वासियों को बड़ी राहत देने का काम किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “निजी नलकूप के नए बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 1 रुपये प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्सपावर से घटाकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर की के स्थान पर 85 रुपये प्रति हॉर्सपावर होगा।” Electricity bill half in UP
Note: बिजली यूनिट प्राइस, हॉर्सपावर प्राइस में कुछ अन्तर हो सकता है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही यें आंकड़े लिखे गए हैं।