शिवालिक फॉरेस्ट रेंज में बिजली के करंट से एक जंगली हाथी की मौत-Elephant dies in Saharanpur
बेहट:
सहारनपुर के शिवालिक वन प्रभाग महोण्ड रेंज में बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है। वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 11 हज़ार हाई टेंशन की लाइन गुज़र रही है। काफी समय से लाइन के तार लटक रहे थे।
बीती रात को एक हाथी लेने की चपेट में आ गया जिस से हाथी की मौत हो गई है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। हाथी के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में शिवालिक फॉरेस्ट रेंज अधिकारी एमके बलोदी ने बिजली विभाग को दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें- स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन,भारतीय सिनेमा सहित पूरे देश में शोक की लहर