Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair: ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने Twitter के CEO की कुर्सी पर अपने कुत्ते को बैठाकर कहा ‘ये दूसरों से बेहतर है’

Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair: ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने Twitter के CEO की कुर्सी पर अपने कुत्ते को बैठाकर कहा ‘ये दूसरों से बेहतर है’

Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair– दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर्स में Twitter की डील पूरी करने के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल सहित कई बड़े कर्मचारियों की कम्पनी से छुट्टी कर दी। इसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर के CEO की कुर्सी पर अपने कुत्ते को बैठाकर एक ट्वीट करते हुए “यह है ट्विटर का नया CEO’ उन्होंने कहा यह (Dog) दूसरों से बेहतर है।

Elon Musk Dog On Twitter CEO ChairTwitter स्वामी एलन मस्क (Elon Mask) ट्विटर की डील पूरी करने के बाद अब लगातार ट्विटर में कुछ न कुछ नया बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क अकसर ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट्स डालकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने ट्विटर पर अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका कुत्ता twitter के CEO की कुर्सी पर बैठा है और कुत्ते के सामने बक़ायदा एक फ़ाइल भी रखी हुई है। (Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair)

एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ” यह ट्विटर का नया CEO है, इसके बाद के ट्वीट में लिखा कि “यह दूसरों (CEO) से बेहतर है। एलन मास्क के इन ट्वीट्स के बाद अब लोग इनके ट्वीट्स पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक @KavehMadani नाम के यूज़र ने लिखा कि “क्या ट्विटर का नया नेतृत्व अब पशुओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहारों की रिपोर्ट करने का विकल्प भी बनायेगा?” (Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair)

वहीं एक ट्विटर यूज़र पूछ रहा है कि “नये ट्विटर CEO का हैंडल क्या है? वहीं एक और @Irudravs नाम के ट्विटर युज़र ने लिखा कि “पराग अग्रवाल की जगह, क्या सही इंसान ने ली है?” एक और @kuw_sky नाम का यूज़र लिखता है कि “इस CEO के नेक इरादे हैं, क्योंकि ये वफ़ादार है।” एक यूज़र ने तो यह तक लिख दिया कि “ईमानदारी से बताऊँ तो.. यह (Dog) तुमसे बुरा नहीं हो सकता, उम्मीद है यह काफ़ी सुधार करेगा।” (Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair)

आपको बता दें कि एलन मस्क (Elon Mask) के इन ट्वीट्स को Twitter के पुराने CEO पराग अग्रवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। बल्कि कई लोगों ने तो अपने ट्वीट में इस तरफ़ इशारा भी कर दिया है। (Elon Musk Dog On Twitter CEO Chair)
यह भी पढ़ें- BBC के दिल्ली मुम्बई दफ़्तरों पर आयकर के छापे के बाद BBC की तरफ़ से आया पहला बयान, विपक्ष ने केन्द्र सरकार को घेराIT Raids On BBC Offices

You may also like...