Press "Enter" to skip to content

Etah Mother With 2 Daughters suicide: यूपी के एटा में माँ और 2 बेटियों ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, बेटी के प्रेम प्रसंग के कारण उजड़ा परिवार, 3 दिन पूर्व बेटी के प्रेमी ने दी थी जान

Etah Mother With 2 Daughters suicide: यूपी के एटा में माँ और 2 बेटियों ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, बेटी के प्रेम प्रसंग के कारण उजड़ा परिवार, 3 दिन पूर्व बेटी के प्रेमी ने दी थी जान

 

एटा (यूपी): Etah Mother With 2 Daughters suicide- एक सनसनीखेज़ और दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से पर एक माँ ने अपनी 2 बेटियों के साथ फाँसी के फन्दे पर लटककर जान दे दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। जब को इस घटना का पता चला तो तुरन्त पुलिस को सूचना दी।Etah Mother With 2 Daughters suicide

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घटना की बाबत पूछताछ की। को दी। जानकारी के अनुसार माँ और दोनों बेटियों के शव घर मे अलग अलग कमरे में मिले। आरम्भिक जाँच-पड़ताल से पता चला है कि बेटी का गाँव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था। (Etah Mother With 2 Daughters suicide)

और इस बात पर घर में विवाद चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अभी 3 दिन पूर्व ही बेटी के प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना एटा जनपद के निधौली कला थानाक्षेत्र के गाँव मीशागढी की है। (Etah Mother With 2 Daughters suicide)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस गाँव की लड़की का गाँव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते लड़की के पिता ने अपनी पत्नी और बेटी को बहुत डांटा था। और इसी के चलते तीनों ने फन्दों पर लटककर आत्महत्या कर ली। (Etah Mother With 2 Daughters suicide)

पुलिस द्वारा शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है, मामले की जाँच जारी है। पुलिस पड़ोसियों और उनके निकट संबंधियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। (Etah Mother With 2 Daughters suicide)
यह भी पढ़ें- अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट में 2 विमानों की हुई आमने-समाने की टक्कर, 4 लोगों की मौत और 2 घायल