Etawah Crime News: रिश्तों का क़त्ल, बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की 2 छोटी बहनों की फावड़े से काटकर हत्या, पिता से कहा मर गयी दोनों

Etawah Crime News: दोनों छोटी बहनों 7 वर्षीय शिल्पी और 5 वर्षीय रोशनी ने किसी से बात करते हुए देखा था, बच्चियों ने इसकी शिकायत अपने पिता से कर दी थी

 

इटावा: Etawah Crime News- रिश्तों के क़त्ल की एक ख़ौफ़नाक ख़बर उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से , जहाँ रविवार की शाम एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो छोटी सगी बहनों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इटावा पुलिस के अनुसार इस मामले में बड़ी बहन ही अपनी दोनों छोटी बहनों की हत्यारन निकली।Etawah Crime News

इस जघन्य दोहरे हत्याकांड को आरोपी युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अन्जाम दिया है। इटावा पुलिस ने मृतक लड़कियों की बड़ी आरोपी बहन अंजली पाल को गिरफ़्तार कर लिया है, और युवती ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। (Etawah Crime News)

इटावा के SSP ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पुलिस लाइन्स में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि “बलरई थानाक्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में जयवीर पाल की बड़ी बेटी बेटी को एक माह पूर्व मोबाइल फ़ोन पर दोनों छोटी बहनों 7 वर्षीय शिल्पी और 5 वर्षीय रोशनी ने किसी से बात करते हुए देखा था, बच्चियों ने इसकी शिकायत अपने पिता से कर दी थी। (Etawah Crime News)

जानकारी के अनुसार पास के ही गाँव का एक लड़का घर पर आ गया और अंजली पाल से बातें करने लगा। अंजली की छोटी बहन शिल्पी ने यह बात अपने पिता को बताने की बात कही। इस बात पर अंजली को इतना ग़ुस्सा आया कि अपनी छोटी बहन की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। (Etawah Crime News)

जब बहन को मारते हुए छोटी उसकी दूसरी बहन रोशनी ने देख लिया तो बेरहम बड़ी बहन ने उसको भी मार डाला। दोनों बहनों की हत्या करने के बाद क़ातिल अंजली ने खून से सने फावड़े को पानी से धोया और शाम के लगभग 06;30 बजे अपने माँ बाप को बहनों के मरने की ख़बर दी। (Etawah Crime News)

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची। पुलिस की जाँच पड़ताल में जो सबूत मिले उनसे पुलिस का शक किसी करीबी पर गया। जब पुलिस ने अंजली से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने रात में ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जबकि अंजली के प्रेमी को भी पुलिस तलाश की जा रही है। (Etawah Crime News)
ये भी पढ़ें- यूपी के शामली में कोर्ट से वापस लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या, युवक हत्या के एक मामले में कोर्ट में तारीख़ पर गया था

Author: Farhad Pundir(Farmat)