Etawah Son In Law Set Fire Along With Car: जब ससुराल वालों ने दरवाज़ा नहीं खोला तो ग़ुस्साये दामाद ने कार सहित खुद को किया आग के हवाले-यूपी के इटावा की घटना
इटावा: Etawah Son In Law Set Fire Along With Car- इटावा के थाना बकेवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ ससुराल आये एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ विवाद के चलते पेट्रोल डालकर कार को जला दिया।
इस घटना में जहाँ कार पूरी तरह से जल गयी तो ख़ुद भी 70 प्रतिशत झुलस गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। व्यक्ति हालत अति गम्भीर को देखते हुए उसे सैफ़ई मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र किया गया। (Etawah Son In Law Set Fire Along With Car)
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा कि इस घटना में कार पूरी तरह से जल गयी है, और व्यक्ति की हालत भी अभी गम्भीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शिवम नाम का एक व्यक्ति अपन ससुराल आया था। लेकिन जब बहुत प्रयास करने के बाद भी ससुलियों ने घर का दरवाज़ा नहीं खोला तो….(Etawah Son In Law Set Fire Along With Car)
दामाद को इतना ग़ुस्सा आया कि उसने पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी, इस दौरान वह खुद भी बुरी तरह से झुलस गया। उधर पीड़ित व्यक्ति की सास ने बताया कि “उनका दामाद शिवम उनकी बेटी से मारपीट करता रहता है। कुछ महीनों पहले भी दामाद ने उनकी बेटी के साथ बहुत मारपीट की थी। (Etawah Son In Law Set Fire Along With Car)
जिसके बाद वे अपनी बेटी को घर ले आये थे। महिला ने बताया कि उनका दामाद शराब पीता है, इसलिये उन्हें अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी आशंका लगी रहती थी। इसी डर और आशंका से हमने जब अपने घर का दरवाज़ा नहीं खोला तो उसने कार में ही आग लगा दी। (Etawah Son In Law Set Fire Along With Car)
जानकारी के अनुसार 8 वर्ष इन दोनों की शादी हुई थी, जबकि दोनों के 2 बच्चे भी हैं। लेकिन पति को संदेह रहता है कि उसकी पत्नी किसी परपुरुष से बात करती है, अक्सर इसी बात को लेकर इस बाद को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता है। (Etawah Son In Law Set Fire Along With Car)
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर खुद सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने ही जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार पर उठाये सवाल