Exotic 600 Animal Seized in Mumbai: महाराष्ट्र के मुम्बई एयरपोर्ट पर तस्करों से बरामद हुए बड़ी संख्या में विदेशी जानवर

Exotic 600 Animal Seized in Mumbai: महाराष्ट्र के मुम्बई एयरपोर्ट पर तस्करों से बरामद हुए बड़ी संख्या में विदेशी जानवर

 

मुम्बई: 8 अक्टूबर- Exotic 600 Animal Seized in Mumbai- मुम्बई एयरपोर्ट पर आज 2 जीव तस्करों से 30 बक्सों में 600 से अधिक विदेशी जीव बरामद हुए। इन जीवों को मलेशिया से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। इन 30 बक्सों में से 16 बक्सों में मछलियां व 13 बक्सों साँप, कछुए, छिपकलियां और इगुआना सहित कुल 665 जानवर ज़ब्त किये गये हैं। दोनों तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।Exotic 600 Animal Seized in Mumbai

पुलिस की गिरफ़्त में आये दोनों तस्करों की पहचान धारावी निवासी इम्मानवेल राजा व मझगाँव के रहने वाले विक्टर लोबो के रूप में हुई है। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मलेशिया से एक खेप बुधवार की रात शहार स्थित एयरकार्गो कॉम्प्लेक्स पहुँचेगी, जिस में एक्वैरियम की मछलियों की आड़ में अन्य जीवित विदेशी जानवर लाये जा रहे हैं। (Exotic 600 Animal Seized in Mumbai)

एजेंसी अधिकारियों के अनुसार जब जाँच हेतु उक्त वाहन को ACC ले जाकर डब्बों को खोला गया तो देखा गया कि डब्बों में ट्रे के नीचे रखे कुछ पैकेजों में विदेशी प्रजातियों के साँप, कछुए और छिपकलियां प्रजातियां थी। इसके बाद WCCB (वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो) की एक टीम को भी जानवरों की जाँच हेतु बुलाया गया था। (Exotic 600 Animal Seized in Mumbai)
यह भी पढ़ें- 7000 करोड़ की ड्रग्स बनाकर बेचने वाला मास्टरमाइंड गिरफ़्तार, गुजरात में ड्रग्स बनाकर बेचता था मुम्बई मेंDrugs Mastermind Arrested in Mumbai

You may also like...