IMG 20220110 161442

यूपी के शामली में पटाख़ा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से कई मजदूरों की मौत की सूचना– Explosion in firecracker factory in Shamli

शामली:
यूपी के शामली जनपद में आज दोपहर एक पटाखा फ़ैक्ट्री में धमाका होने से कई मजदूरों के मरने और 50 से ज़्यादा मजदूरों के घायल होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होने के समय फैक्ट्री में 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। धमाका होने के बाद के फैक्ट्री औऱ उसके आसपास मांस के कई टुकड़े मिलने की बात बतायी जा रही है। Explosion in firecracker factory in Shamli

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के बाबरी थानाक्षेत्र के बुटराड़ा गाँव की बतायी जा रही है। यह धमाका इतना तेज़ था कि धमाके की आवाज़ सुनकर आस-पास के गाँव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना शामली पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। Explosion in firecracker factory in Shamli

Explosion in firecracker factory in Shamli
सांकेतिक चित्र:

पुलिस के अनुसार यह एक अवैध पटाख़ा निर्माण करने वाली है जहाँ यह विस्फोट हुआ है। अभी घायलों के बारे में हमारे पास कोई सटीक जानकारी नहीं हैं लेकिन यह धमाका बहुत तेज़ था। जिस भवन में यह अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी वह भवन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। Explosion in firecracker factory in Shamli
यह भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काँग्रेस को लगा बड़ा झटका,इमरान मसूद होंगे समाजवादी पार्टी में शामिलImran madood