सरकार ने की फेक,भड़काऊ यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स को बन्द करने की तैयारी-Fake social media will be block in India
सरकार ने की फेक,भड़काऊ यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स को बन्द करने की तैयारी:
नई दिल्ली:
Fake social media will be block in India- भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में झूठी, भड़काऊ, अफ़वाह फ़ैलाने और भारत के ख़िलाफ़ नफ़रत भारी सूचनाएं प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स को जल्द ही बन्द करा दिया जायेगा। भारत सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। यह जानकारी केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। (Fake social media will be block in India)
अनुराग ठाकुर ने बताया कि “भारत विरोधी कंटेंट फ़ैलाने और साजिशन फर्जी ख़बरें फ़ैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स पर कार्यवाही करने को अब और तेज़ किया जाएगा।” उन्होंने बताया कि “भारत सरकार इसे पूर्व भी ऐसी कार्यवाही करती रही है और आगे भी करना जारी रखेगी। यदि किसी ने भी समाज को बांटने की साजिश रची तो उसे किसी भी क़ीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा।” अनुराग ठाकुर ने कहा कि “सरकार हर सोशल मीडिया पर सरकार की कड़ी नजर है।”
Fake social media will be block in India- आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व ख़ुफ़िया एजेंसियों से प्राप्त इनपुट मिलने के आधार पर कार्यवाही करते हुए सरकार ने पिछले माह दिसम्बर में भारत के विरुद्ध फ़ेक और साजिश रचने वाली ख़बरें प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था। यें यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स कश्मीर, इंडियन आर्मी, दिवंगत जनरल बिपिन रावत, राम मन्दिर मुद्दा और अल्पसंख्यकों से संबंधित झूठी और भड़काऊ ख़बरें प्रसारित कर रहे थे। जिन्हें भारत सरकार ने बन्द करा दिया था। उस समय जानकारी निकलकर आयी थी कि यें यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स पाकिस्तान से चलाये जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Sulli Deal और Bulli Bai के बाद अब ‘Club House’ चैट में मुस्लिम औरतों को बनाया गया निशाना