Faridabad Crime: अजब-ग़ज़ब- बैंक ने युवक को लोन देने से किया मना तो रात को ही कैश लूटने पहुँच गया युवक
फ़रीदाबाद (हरियाणा): Faridabad Crime- यूँ तो अब बैंकों से लोन लेना अब आसान हो गया है, लेकिन एक आम आदमी के लिये इतना भी आसान नहीं कि बैंक जाओ और तुरन्त लोन मिल जायेगा। ऐसा ही लोन से जुड़ा एक मामला सामने आया है हरियाणा के फ़रीदाबाद से जहाँ एक युवक को जब बैंक ने लोन देने से मना किया तो युवक रात में ही बैंक में चोरी करने पहुँच गया।
जब युवक लोन न मिलने से नाराज़ होकर शहर के एक बैंक में में उसी रात चोरी करने के लिये सेंधमारी की तो CCTV फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चोरी करने के प्रयास की यह पूरी घटना वहाँ लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गयी है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने चोरी करने में प्रयोग होने वाले कई औज़ार और बैंक से ही चोरी किया गया एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि युवक ने फ़रीदाबाद शहर के ग्रामीण बैंक में सेंधमारी करते हुए कैश लूटने का प्रयास किया है। युवक कैश तो नहीं लूट पाया नहीं लेकिन बैंक में रखा मोबाइल फ़ोन ज़रूर चुराकर ले गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे पैसों की ज़रूरत थी, जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से बैंक में लोन लेने के लिये चक्कर काट रहा था। लेकिन बैंक ने इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- परेशानी में आए बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा ‘तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हे हिन्दू राष्ट्र दूँगा’