Faridabad Dandiya Night Incident: जब युवती की माँ ने युवकों की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी भड़क गये और ग़ाली-गलौच करने लगे तो विवाद होता देख युवती के पिता व उसके भाई ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथा मारपीट करनी शुरु कर दी…..
फ़रीदाबाद: Faridabad Dandiya Night Incident- दिल्ली से सटे NCR के फ़रीदाबाद में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान शरारती युवकों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर युवती के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती के साथ ज़बरन डांस कर रहे थे और छेड़खानी कर रहे थे।
युवती के पिता ने टोका तो आरोपी युवकों ने युवती के पिता की जान ले ली। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह वारदात सोमवार की देर रात्रि को ग्रेटर फ़रीदाबाद सेक्टर-86 में BPTC प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में हुई, जहाँ पर एक ‘डांडिया नाईट’ का कार्यक्रम था। आरोपी तीनों युवक घटना को अन्जाम देकर फ़रार हो गये। (Faridabad Dandiya Night Incident)
मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए युवकों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस अब इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फ़रीदाबाद पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान BPTC सोसाइटी निवासी 53 वर्षीय प्रेम मेहता के रूप में हुई है। (Faridabad Dandiya Night Incident)
युवती के पिता प्रेम मेहता रिकवरी एजेंट का काम करते थे। युवती ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा कि “सोसायटी में सोमवार की रात एक ‘डांडिया नाईट’ कार्यक्रम था और इस कार्यक्रम में अपने पिता के साथ गयी थी। लेकिन डांडिया नाईट में आरोपी लक्की व उनके एक साथी उसे ज़बरन खींचकर उसके साथ डांस करने लगे। (Faridabad Dandiya Night Incident)
जब उसकी माँ ने युवकों की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी भड़क गये और ग़ाली-गलौच करने लगे तो विवाद होता देख युवती के पिता व उसके भाई ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथा मारपीट करनी शुरु कर दी। लेकिन इस मारपीट के दौरान युवती के पिता ज़मीन पर गिर पड़े और अधिक चोट लगने से उनकी मौत हो गयी। (Faridabad Dandiya Night Incident)
इसके बाद बिना देरी किये युवती के पिता प्रेम मेहता को उपचार के लिये समीपवर्ती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। (Faridabad Dandiya Night Incident)
इस संबंध में फ़रीदाबाद की खेड़ी पुल थाना पुलिस ने ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसके हिसाब से क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। (Faridabad Dandiya Night Incident)
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रक्तदान करने गये युवक की मौत,निजी हॉस्पिटल पर लिमिट से अधिक ब्लड निकालने का आरोप, हरियाणा के रोहतक की घटना