Farmani Naz Father Arrested: मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के भाई और पिता सहित 4 आरोपियों को हत्या के मामले में किया गिरफ़्तार

Farmani Naz Father Arrested: 5 अगस्त को रतनपुरी क्षेत्र के गाँव मोहम्मदपुर माफ़ी निवासी यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के चचेरे भाई ख़ुर्शीद पर मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था

 

मुज़फ़्फ़रनगर: Farmani Naz Father Arrested- यूपी की मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के चचेरे भाई की हत्या का सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा कर दिया है। इस मामले में यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के सगे भाई व उसके पिता समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है।Farmani Naz Father Arrested

इन आरोपियों के क़ब्ज़े से पुलिस ने हत्या में प्रयोग हुए 2 चाकू व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार विगत 5 अगस्त को रतनपुरी क्षेत्र के गाँव मोहम्मदपुर माफ़ी निवासी यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के चचेरे भाई ख़ुर्शीद पर मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। (Farmani Naz Father Arrested)

इस हमले में ख़ुर्शीद गम्भीर रूप से घायल हो गया था, घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी वहाँ से फ़रार हो गये थे। जब ख़ुर्शीद के परिजनों को हमले की ख़बर मिली तो वे तुरन्त गम्भीर रूप से घायल ख़ुर्शीद को हॉस्पिटल ले गये लेकित ख़ुर्शीद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। (Farmani Naz Father Arrested)

हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने ख़ुर्शीद को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना रतनपुरी पुलिस को दी गयी, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर ख़ुर्शीद के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। (Farmani Naz Father Arrested)

इस मामले में उस समय पुलिस ने मृतक ख़ुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया था। और ख़ुर्शीद के हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिये प्रयास शुरू कर दिये थे, और अन्ततः पुलिस को इस मामले में बड़ी कामियाबी मिल गयी। (Farmani Naz Father Arrested)

इस मामले के ख़ुलासे को लेकर मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था। और लगभग एक महीने के अथक प्रयास के बाद इस मामले में यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के पिता आरिफ़ व उसके भाई फ़रमान सहित 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। (Farmani Naz Father Arrested)

इस संबंध में मुज़फ़्फ़रनगर एस.पी (ग्रामीण) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “अवैध रिश्तों के शक में फ़रमानी नाज़ के पिता आरिफ व भाई फरमान ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।” पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। (Farmani Naz Father Arrested)
ये भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: *बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पुलिस वालों ने उठाकर नहर में फेंका

Author: Farhad Pundir(Farmat)