Press "Enter" to skip to content

Farrukhabad Food Poisoning: यूपी के फ़र्रुख़ाबाद में मैकरॉनी खाने के बाद 2 बच्चों की मौत, जबकि 3 की हालत गम्भीर बनी हुई है

Last updated on 2023-07-20

Farrukhabad Food Poisoning: यूपी के फ़र्रुख़ाबाद में मैकरॉनी खाने के बाद 2 बच्चों की मौत, जबकि 3 की हालत गम्भीर बनी हुई है

फ़र्रुखाबाद: Farrukhabad Food Poisoning-
उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद जनपद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के दाडीपुर गाँव में फ़ूड पॉइज़निंग से 2 बच्चों की मौत होने और 3 की हालत गम्भीर होने का समाचार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाडीपुर गाँव निवासी एक परिवार में 2 दिन पूर्व खाने में मैकरोनी बनी थी, जिसके खाने के बाद 4 बच्चों की हालात बिगड़ गयी थी।

बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद सभी को निकटवर्ती हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन हालत और बिगड़ने से पहले एक बच्चे की मृत्यु हुई इसके बाद सोमवार को एक बच्ची की की भी मृत्यु हो गयी। जबकि माँ व 2 बच्चों की स्थिति अभी गम्भीर बनी हुई है। इन तीनों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सीएचसी से ज़िला हॉस्पिटल लोहिया रेफ़र कर दिया गया है। (Farrukhabad Food Poisoning)

पीड़ित परिवार के मुखिया (बच्चों के पिता) के अनुसार वे खुद तो किसी काम के सिलसिले से कानपुर में करते हैं। लेकिन दो दिन पूर्व उनके घर में खाने मैकरॉनी बनी थी, जिसे खाने के बाद उनकी पत्नी और 4 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। पहले सभी को सीएचसी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर रविवार को उनका एक बेटा गुज़र गया और फ़िर सोमवार को एक भी बेटी की भी मृत्यु हो गयी। अब उनकी पत्नी और 2 बच्चों की भी हालत गम्भीर बनी हुई है। (Farrukhabad Food Poisoning)

हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद जैसे मैकरॉनी खाने से मौत होने की बात कही जा रही है, यह अपने आप में आश्चर्य की बात है कि क्या मैकरॉनी ख़ाना भी इस तरह से जानलेवा साबित हो सकती है? हालांकि प्रथम दृष्टया तो ये ही लग रहा है कि यह सब फूड पॉइजनिंग के कारण ही हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी चिकित्सक भी इस संबंध में कोई पुख़्ता जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। (Farrukhabad Food Poisoning)
यह भी पढ़े- क्या अब घरों में भी सामूहिक नमाज़ पढ़ना अपराध हो गया? यूपी के मुरादाबाद में 26 नमाज़ियों पर हुए मुक़दमें दर्जMoradabad Namaz Case