Posted inViral

पुलिसकर्मी ने दर्द से कराह रही बन्दरिया (Monkey) के गर्भ से मृत बच्चे को निकाला, लोग कर रहे हैं ख़ूब तारीफ़-Fatehpur police constable and Monkey Viral video

पुलिसकर्मी ने दर्द से कराह रही बन्दरिया (Monkey) के गर्भ से मृत बच्चे को निकाला, लोग कर रहे हैं ख़ूब तारीफ़-Fatehpur police constable and Monkey Viral video

फ़तेहपुर (यूपी): 17 अप्रैल-2022
Fatehpur police constable and Monkey Viral video -उत्तरप्रदेश के फ़तेहपुर जनपद से एक ऐसी ख़बर सामने आ रही जो अपने आप मे मानवीय परोपकार और संवेदनाओं का एक जीता जागता उदाहरण है। दरअसल यहाँ एक पुलिसकर्मी ने दर्द से कराह रही एक बन्दरिया (Female Monkey) के गर्भ में फँसे मरे हुए बच्चे को बाहर निकालकर बन्दरिया की जान बचाने का बड़ा ही पुनीत और प्रशंसनीय कार्य किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।

जच्चा महिला की तरह प्रसव पीड़ा में जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रही बन्दरिया को जीवन दान देने वाली इस परोपकारी पुलिसकर्मी का नाम विनोद कुमार है जो फ़तेहपुर के खागा थाना में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। फ़तेहपुर पुलिस ने अपने आरक्षी के इस पुनीत कार्य की वीडियो क्लिप को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। (Fatehpur police constable and Monkey Viral video)

फ़तेहपुर पुलिस द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में पुलिसकर्मी विनोद नाले में दर्द से कराह रही एक बन्दरिया को बाहर निकालते हैं और फ़िर उसकी नाज़ुक स्थिति देखते हुए कपड़े की सहायता से उसके गर्भ में फंसे मरे हुए बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं और अन्ततः सिपाही ने बन्दरिया के मृत बच्चे को बाहर निकालकर बन्दरिया बचाने में कामियाब हो ही जाता हैं। सिपाही विनोद कुमार के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसकी ख़ूब तारीफ़ कर रहे है। (Fatehpur police constable and Monkey Viral video)

Author: Desh Duniya Today
रिपोर्ट: फ़रहाद पुण्डीर

यह भी पढ़ें- दिल्ली जहाँगीरपुरी हनुमान जयन्ती शोभायात्रा में हुआ बवाल: लाउड म्यूज़िक, नारेबाज़ी और नमाज़ की टाइमिंग रही हिंसा का कारणJahagirpuri violence News