Fetus In The Head Of A 1 year old Girl: OMG! 1 साल की बच्ची की खोपड़ी में पल रहा था दूसरा बच्चा, जब बच्ची का सिर फूलने लगा तो चिकित्सीय जाँच में हुआ खुलासा
Fetus In The Head Of A 1 year old Girl: OMG! 1 साल की बच्ची की खोपड़ी में पल रहा था दूसरा बच्चा, जब बच्ची का सिर फूलने लगा तो चिकित्सीय जाँच में हुआ खुलासा
अजब-ग़ज़ब Viral: Fetus In The Head Of A 1 year old Girl- दुनिया में रोज़ कुछ न कुछ हैरान कर देने वाली घटनायें घटती हैं। एक ऐसी ही अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है चीन से जहाँ एक साल की छोटी सी बच्ची की खोपड़ी में दूसरा बच्चा अर्थात भ्रूण पल रहा था। जिसे डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन करके बाहर निकाला।
News-18 की एक रिपोर्ट में जर्नल (Journal) में छपी इस ख़बर के हवाले से बताया जा रहा है कि “इस बच्ची के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन यह मामला चीन का है। एक 1 साल की बच्ची की खोपड़ी में उसका जुड़वां भाई पल रहा था। 2 इंच के इस भ्रूण (फीटस) को डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया है। (Fetus In The Head Of A 1 year old Girl)
बताया जा रहा है कि इस एक वर्षीय बच्ची का सिर जब गुब्बारे की तरह फूलता जा रहा था तो बच्ची के परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टरों ने जब बच्ची के सिर की जाँचें की तो जाँच रिपोर्ट्स में जो आया उसने बच्ची के परिजनों को तो क्या डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया। (Fetus In The Head Of A 1 year old Girl)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस अजन्मे भ्रूण में धड़, हड्डियां और अंगुलियों में नाखून तक भी विकसित हो चुके थे। बच्चे (भ्रूण) की लम्बाई लगभग 4 इंच थी, जो बच्ची के दिमाग़ में पल रहा था। बताया जा रहा है कि इस बच्ची का जन्म एक वर्ष पूर्व हुआ था। जन्म के दौरान बच्ची बिल्कुल स्वस्थ और सामान्य थी। (Fetus In The Head Of A 1 year old Girl)
लेकिन एक साल बाद जब बच्ची की खोपड़ी का आकार सामान्य से बहुत बड़ा दिखाई देने लगा और बच्ची को चीज़ों पकड़ने भी कठिनाई होने से बैठने तक में भी असक्षम दिखाई देने लगी तो चिन्तित माँ बाप बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुँचे, और चिकित्सीय जाँच में इसका खुलासा हुआ। (Fetus In The Head Of A 1 year old Girl)
एक रिपोर्ट के अनुसार हालांकि यह दुनिया में कोई ऐसा पहला मामला नहीं है लेकिन है यह एक दुर्लभ मामला। दुनिया में अब तक ऐसे कुल 200 मामले सामने आये हैं, जिनमें से खोपड़ी में भ्रूण पालने के 18 केस पाये गये। इनके अलावा अन्य मामलों में बच्चों के पेट, आँत और मुँह आदि जगहों में भ्रूण पलने के मामले देखे गये हैं। (Fetus In The Head Of A 1 year old Girl)
यह भी पढ़ें- ऐसे में भला क्यों आयेंगे भारत में विदेशी पर्यटक? होली के दिन दिल्ली में छेड़खानी की शिकार हुई जापानी पर्यटक युवती ने छोड़ा भारत