टीवी डिबेट में बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में हुई ख़ूब मारपीट और गाली गलौच- Fight between BJP and SP workers In Aligarh
अलीगढ़:
अलीगढ़ में एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में बीजेपी और सपा-आरएलडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात पर ख़ूब धक्का मुक्की और मारपीट हुई। इस बीच कुर्सियां टूटी और दोनों पक्षों के बीच अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी की पूर्व मेयर शकुन्तला भारती ने सपा कार्यकर्ताओं को गुण्डे बताते हुए कहा कि “इन गुण्डों का हश्र आज़म ख़ान से भी कहीं ज़्यादा बुरा हाल होगा।” Fight between BJP and SP workers In Aligarh
बीती रात (शनिवार) को अलीगढ़ में एक निजी टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिस में बीजेपी, सपा-आरएलडी और कांग्रेस के लोगों को बुलाया गया था। लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही किसी बात पर तक़रार हो गई। इस कार्यक्रम में जहाँ लोगों द्वारा अखिलेश यादव और जयन्त चौधरी के भी नारे लग रहे थे वहीं बीजेपी के सपोर्टर्स ने भी ख़ूब ‘जय श्री राम’…’जय श्री राम’ के नारे लगाये। इसी बीच ये दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में ख़ूब धक्का मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि डिबेट के दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की के साथ-साथ कुर्सियां भी टूटी और ख़ूब असभ्य भाषा का भी प्रयोग हुआ। Fight between BJP and SP workers In Aligarh
ये भी पढ़ें- लखनऊ की गलियों में घूमते हुए तेंदुए से लोगों में दहशत का माहौल