FIR lodged Against Gauri Khan In Lucknow: शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी के विरुद्ध लखनऊ के सुशान्त गोल्फ़ सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर, जाने क्या रही वजह?
लखनऊ: FIR lodged Against Gauri Khan In Lucknow- फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान के विरुद्ध प्रॉपर्टी के एक मामले में यूपी की राजधानी लखनऊ में किरीट जसवंत शाह नाम के व्यक्ति ने एक रियल इस्टेट कम्पनी के 2 अधिकारियों व कम्पनी की ब्रांड एम्बेसडर गौरी ख़ान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार यह एफआईआर किरीट जसवंत शाह नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है। किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी बिल्डर्स के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार तुलसियानी, कम्पनी के निदेशक महेश तुलसियानी और बॉलीवुड के प्रसिद्ध स्टार शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान के नाम से विगत 25 फ़रवरी-2023 को लखनऊ के सुशान्त गोल्फ़ सिटी पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज करायी गयी।
किरीट जसवंत शाह ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्होंने यह फ़्लैट गौरी ख़ान (उक्त कम्पनी की ब्रांड एम्बेसडर) के प्रमोशन करने से उत्साहित होकर वर्ष-2015 में 85.46 लाख रुपये में ख़रीदा था, जिसका वर्ष-2016 में क़ब्ज़ा दिया जाना था, लेकिन बिल्डर उन्हें निर्धारित समय पर कब्ज़ा नहीं दे पाये। (FIR lodged Against Gauri Khan In Lucknow)
वर्ष-2017 में बिल्डर ने उन्हें मुआवज़े के रूप में 22.70 लाख रुपये देकर वादा किया था कि यदि फ़्लैट का पोजेशन 6 माह के भीतर न दिया गया तो मय ब्याज के पूरा पैसा ब्वापस कर दिया जायेगा। लेकिन बिल्डर्स अनिल कुमार तुलसियानी व महेश तुलसियानी ने बाद में उन्हें अपने वादे के अनुसार पैसा नहीं दिया। ऊपर से जिस फ़्लैट को उन्हें देने का समझौता हुआ था, बिल्डर ने वह फ़्लैट भी किसी और ग्राहक को बेच दिया। (FIR lodged Against Gauri Khan In Lucknow)
इस संबंध में लखनऊ पुलिस एडिश्नल कमिश्नर स्वाति चौधरी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि “सुशान्त गोल्फ़ सिटी पुलिस स्टेशन में ‘क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट’ का एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें गौरी ख़ान को भी अभियुक्त बनाया गया हैं। इस इस मामले की जाँच की जा रही है। (FIR lodged Against Gauri Khan In Lucknow)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के जालौर में दम्पती ने अपने 5 बच्चों सहित नहर में कूदकर दे दी जान, 25 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुए सातों शव