FIR on Sadhvi Prachi
Posted inCrime / Rajasthan

FIR on Sadhvi Prachi: ‘द केरला स्टोरी’ मूवी बनी हिन्दुत्वादी नेताओं के लिये नफ़रत फ़ैलाने का हथियार? साध्वी प्राची पर मुस्लिम विरोधी भाषण देने के आरोप में एफआईआर

FIR on Sadhvi Prachi: ‘द केरला स्टोरी’ मूवी बनी हिन्दुत्वादी नेताओं के लिये नफ़रत फ़ैलाने का हथियार? साध्वी प्राची पर मुस्लिम विरोधी भाषण देने के आरोप में एफआईआर

 

 

जयपुर: देश में पहले ही से राजनीति प्रदत्त हिन्दू-मुस्लिम वैमनस्यता का माहौल बना हुआ, और अब ‘द केरला स्टोरी’ मूवी रिलीज़ होने के बाद अब इस मूवी को दक्षिणपंथी अथवा हिन्दुत्वादी नेताओं द्वारा हथियार नफ़रत फ़ैलाने के हथियार के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।FIR on Sadhvi Prachi

ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है राजस्थान से जहाँ 17 मई को एक सिनेमाघर में ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग के दौरान हिन्दुत्वादी नेता साध्वी प्राची द्वारा ‘द केरला स्टोरी’ को आधार बनाते हुए लोगों को मुस्लिमों के विरुद्ध हेट स्पीच देने के मामले में मामला दर्ज हुआ है। (FIR on Sadhvi Prachi)

सोशल मीडिया पर साध्वी प्राची के हेट स्पीच देने का एक वीडियो सामने आने के बाद जयपुर के विद्याधर नगर पुलिस ने सीरियल हेट स्पीकर साध्वी प्राची के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। (FIR on Sadhvi Prachi)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हाल ही में 14 मई को जयपुर में ‘द केरला स्टोरी’ मूवी शो के टिकट केशव अरोड़ा, आशीष सोनी व विजेन्द्र नाम के व्यक्तियों द्वारा बुक कराये गये थे। मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान साध्वी प्राची ने ‘द केरला स्टोरी’ मूवी की तथाकथित कहानी को आधार बनाकर लोगों के बीच मुस्लिमों के विरुद्ध हेट स्पीच दी गयी।

साध्वी प्राची पर हेट स्पीच पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब इस घटना की जाँच-,पड़ताल शुरु कर दी है।
उक्त वायरल वीडियो में दक्षिणपंथी नेता साध्वी प्राची को एक सिनेमा हॉल में ‘द केरला स्टोरी’ के साथ एक बैनर के साथ दिखाया गया है। (FIR on Sadhvi Prachi)

जिसमें कहा गया है कि यह समूह महिलाओं को राजस्थान में फिल्म दिखाने जा रहा है। जानी-मानी हेट speekar साध्वी प्राची को महिला दर्शकों को संबोधित करते देखा और सुना जा सकता है, जिसमें वह कह रही हैं कि “लड़कियां सावधान रहें, अभी वे (मुस्लिम) मात्र 32 प्रतिशत हैं। अभी इतने हालात ख़राब हैं कि रामनवमी के जुलूस नहीं निकलने देते। (FIR on Sadhvi Prachi)

लेकिन जब यें 40 प्रतिशत हो जायेंगे तो हिन्दू महिलाओं और लड़कियों का जीना दूभर हो जायेगा..फ़िल्म (‘द केरला स्टोरी’) ये ही दिखा रही है। आप कश्मीर की स्थिति जानते हैं कि वहाँ पर 5 लाख हिन्दू थे, उन्हें वहाँ से इनके (मुस्लिमों के) कारण ही हिन्दुओं को घर छोड़ना पड़ा।”
यह भी पढ़ें-

अजब-ग़ज़ब- व्यक्ति ने मुर्ग़ी को हरे रंग से रंगकर तोता बताते हुए बेच दिया OLX पर, अब यूज़र्स प्रतिक्रिया देते हुए ले रहे हैं ख़ूब मज़ेChicken Sold As Parrot In Pakistan