FIR On Sudhir Chaudhary: पत्रकार सुधीर चौधरी के विरुद्ध FIR दर्ज, कर्नाटक की एक सरकारी योजना की ग़लत जानकारी देने के आरोप में हुई FIR
बेंगलुरु: FIR On Sudhir Chaudhary- जाने माने जर्नलिस्ट और न्यूज चैनल ‘आज तक’ के कंसल्टेंट एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की गई है. चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने न्यूज चैनल पर अपने शो के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव के विरुद्ध साजिश रचने का काम किया है।
समाज मे वैमनस्यता को बढ़ावा देने के आरोप में सुधीर चौधरी के विरुद्ध बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में IPC की कई धाराओं में FIR दर्ज की गयी है। भाजपा ने सुधीर चौधरी पर FIR को लेकर काँग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। (FIR On Sudhir Chaudhary)
PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार “अधिकारियों ने बताया कि KMDC (कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम)के सहायक प्रशासक शिवकुमार की शिकायत पर बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में चैनल ‘आजतक’ व इसके कंसल्टेंट एडिटर सुधीर चौधरी के विरुद्ध IPC की धारा-505 ,153A के अन्तर्गत FIR दर्ज की गयी है। (FIR On Sudhir Chaudhary)
शिकायतकर्ता ने सुधीर चौधरी पर निगम की योजना के बारे में फेक न्यूज़ प्रसारित करने और राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस बीच सुधीर चौधरी ने अपने ऊपर हुई FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “वह अदालत में लड़ाई के लिये तैयार हैं।” (FIR On Sudhir Chaudhary)
पत्रकार सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा कि “कर्नाटक में काँग्रेस सरकार द्वारा मेरे विरुद्ध FIR करने की जानकारी मिली। सवाल का जवाब FIR? वो भी ग़ैर-ज़मानती धाराओं के साथ..यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी। मेरा सवाल यह था कि “स्वावलम्बी सारथी योजना में हिन्दू समुदाय शामिल क्यों नहीं है? इस लड़ाई के लिये मैं भी तैयार हूँ।” (FIR On Sudhir Chaudhary)
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ़ FIR की जानकारी मिली।
सवाल का जवाब FIR ?
वो भी ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ।
यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी
मेरा सवाल ये था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है ?
इस लड़ाई के लिए भी मैं तैयार हूँ।
अब अदालत… https://t.co/3loIh9rGNh— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 12, 2023
वहीं भाजपा IT Cell प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “कर्नाटक में काँग्रेस सरकार ने जो अधिसूचित किया था, उसे केवल रिपोर्ट करने के लिये ‘आजतक’ के सुधीर चौधरी के विरुद्ध FIR बेहद निराशाजनक है। (FIR On Sudhir Chaudhary)
वहीं काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा कि ” ‘आजतक’ का एंकर जान-बूझकर सरकारी योजनाओं के बारे में ग़लत सूचनायें फ़ैला रहा है। जिसे सबसे पहले भाजपा सांसदों ने शुरू किया था, लेकिन अब मीडिया का एक वर्ग इसे आगे बढ़ा रहा है।” (FIR On Sudhir Chaudhary)
ये भी पढ़ें- अब भाजपा ने भी ‘जवान’ मूवी को लेकर शाहरुख़ ख़ान को थैंक्स कहा ‘फ़िल्म में UPA शासन का किया भ्रष्टाचार उजागर’ तो क्या ‘जवान’ टैक्स फ़्री होगी अब?